scorecardresearch
 

शख्स ने लगाई 49 लाख रुपये की बोली, लिज हर्ले ने सरेआम किया लिपलॉक

मशहूर एक्टर और मॉडल एलिजाबेथ हर्ले ने चैरिटी के पैसे जुटाने के लिए खुद की किस की बोली लगाई. एल्टन जॉन एड्स फाउंडेशन के ग्रैंड बॉल के दौरान एक शख्स ने पूरे 49 लाख रुपये अदा किए. इसके बाद जो हुआ उसे देख लोगों की आखें खुली की खुली रह गईं.

Advertisement
X

मशहूर एक्टर और मॉडल एलिजाबेथ हर्ले ने चैरिटी के पैसे जुटाने के लिए अपनी किस की बोली लगाई. एल्टन जॉन एड्स फाउंडेशन के ग्रैंड बॉल के दौरान एक शख्स ने पूरे 49 लाख रुपये अदा किए. इसके बाद जो हुआ उसे देख लोगों की आखें खुली की खुली रह गईं.

Advertisement

इतनी बड़ी रकम एक साथ जुटाने के लिए फिल्म 'बीडैजल्ड्' फेम हर्ले ने उस दानवीर शख्स के साथ लिपलॉक किया. ऐसा भी नहीं था कि हर्ले ने केवल किस करने की रस्म अदायगी भर की थी. उन्होंने पूरी शिद्दत से ऑक्शन जीतने वाले बंदे को किस करने का मौका दिया था. इसके बाद दोनों ने कैमरे के लिए कई पोज भी दिए.

रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' में मल्लिका का लिपलॉक

बोली लगाने वाले उस 'लकी' विजेता का नाम जुलियन भारती है. वह कैनेडा के मशहूर बैंकर स्टैन भारती के बेटे हैं. शादी हो चुकी है और तीन बच्चे भी हैं. लेकिन अब किसी नेक काम के लिए खूबसूरत सी महिला को सरेआम किस करने की 'मजबूरी' हो ही जाए, तो कोई क्या करे भला. है ना!

Advertisement
Advertisement