scorecardresearch
 

ट्रान्सफॉर्मेशन के बाद ट्रांसजेंडर एक्टर Elliot Page की जिंदगी में आए ये बदलाव, शो में बताया

ओपरा के साथ के साथ बातचीत में Elliot Page ने बताया कि अपनी असलियत को दुनिया के सामने रखने में उन्हें किन चैलेंज के साथ डील करना पड़ा और ट्रांस यूथ का उन्हें लेकर क्या रिएक्शन था. Elliot Page ने दिसंबर 2020 में सोशल मीडिया पर एक लेटर पोस्ट करने अपने ट्रांस होने का खुलासा किया था

Advertisement
X
हॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर Elliot Page
हॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर Elliot Page

हॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर Elliot Page ने दिसंबर 2020 में ऐलान किया था कि वह ट्रांसजेंडर हैं. Elliot ने अपने जेंडर का खुलासा कई सालों के इंतजार के बाद किया था. उन्होंने अपना पूरा समय लेने के बाद अपनी जिंदगी के इस पहलु को फैंस के साथ शेयर किया था. अब Elliot Page ने अमेरिकन होस्ट ओपरा विनफ्री के साथ इस बारे में बातचीत की है.

Advertisement

मुश्किल था अपनी असलियत को सबके सामने रखना

ओपरा के साथ-साथ बातचीत में Elliot Page ने बताया कि अपनी असलियत को दुनिया के सामने रखने में उन्हें किन चैलेंज के साथ डील करना पड़ा और ट्रांस यूथ का उन्हें लेकर क्या रिएक्शन था. Elliot Page ने दिसंबर 2020 में सोशल मीडिया पर एक लेटर पोस्ट करने अपने ट्रांस होने का खुलासा किया था. इस बारे में Elliot कहते हैं- मैं लेटर को पोस्ट करने से पहले अपनी जिंदगी से जुड़े लोगों को इस बारे में बता रहा था. लोगों को पहली बार ये बात बताते हुए मैं अपने आप में सहज महसूस करना चाहता था ताकि मैं इस पॉइंट तक पहुंच सकूं.''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @elliotpage

आज के समय के ट्रांस लोगों के खिलाफ होने वाली चीजों को देखकर Elliot Page काफी डरे हुए थे. उन्होंने इस बारे में कहा, ''जिस तरह का व्यवहार हम आज के समय में ट्रांस लोगों, खासकर ट्रांस यूथ के साथ देख रहे हैं, ऐसे में मेरा सामने आना जरूरी लगता है.'' इसके साथ ही इंटरव्यू में अपनी सर्जरी के बाद अपने शारीर के ऊपरी हिस्से की फोटो दोस्तों को भेजने के बारे में भी Elliot ने बात की. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @elliotpage

बता दें कि Elliot Page पहले एलेन पेज के नाम से जाने जाते थे. उन्होंने दिसंबर 2020 में एक ओपन लेटर के जरिए अपने ट्रांसजेंडर होने का ऐलान किया था. इस लेटर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था, ''उन सभी ट्रांस लोगों के लिए जो शोषण का सामना करते हैं, खुद से नफरत करते हैं, जो शोषण और हिंसा के डर में जीते हैं. मैं तुम्हें देख सकता हूं, तुमसे प्यार करता हूं और मैं इस दुनिया को बेहतर बनाने के लिए सबकुछ करूंगा.''

 

Advertisement
Advertisement