टेस्ला के फाउंडर Elon Musk और सिंगर Grimes एक बार फिर अलग हो गए हैं. दोनों ने दिसंबर 2021 में सरोगेसी की मदद से बेटी का स्वागत किया गया था. अब Grimes ने ट्वीट कर बताया है कि वह और Elon साथ नहीं हैं. Grimes ने कहा कि दोनों एक बार फिर से अलग हो गए हैं.
Grimes और Elon का फिर हुआ ब्रेकअप
Elon Musk और Grimes ने एक दूसरे को 2018 में डेट करना शुरू किया था. दोनों ने 2020 में बेटे X Æ A-Xii का स्वागत किया. इसके बाद सितम्बर 2021 में दोनों के अलग होने की खबर आई थी. वैनिटी फेयर मैगजीन के अप्रैल इश्यू के लिए इंटरव्यू देते हुए Grimes ने खुलासा किया था कि उन्होंने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. साथ ही बताया था कि वह और Elon एक बार फिर साथ हैं. हालांकि अब दोनों के रास्ते फिर से अलग जो गए हैं.
7वीं बार पिता बने Elon Musk, कपल ने न्यूबॉर्न बेटी का रखा अजीब नाम, जानें मतलब
अब वैनिटी फेयर के आर्टिकल के बारे में बात करते हुए Grimes ने बताया है कि वह और Elon Musk साथ नहीं हैं. Grimes ने ट्वीट किया, मैं और इस आर्टिकल के लिखे जाने के बाद से अब एक बार फिर अलग हो गए हैं. लेकिन वह मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं और मेरी जिंदगी का प्यार भी हैं. मेरी जिंदगी और आर्ट अब हमेशा के लिए द मिशन को समर्पित है.' इसके साथ ही उन्होंने द मिशन का मतलब भी बताया है.
Me and E have broken up *again* since the writing of this article haha, but he’s my best friend and the love of my life, and my life and art are forever dedicated to The Mission now, I think Devin wrote that part of the story rly well. Sique - peace out
— 𝔊𝔯𝔦𝔪𝔢𝔰 (⌛️,⏳) ᚷᚱᛁᛗᛖᛋ (@Grimezsz) March 10, 2022
Ps “The Mission” is “Sustainable energy, making humanity a multiplanetary species and the preservation of consciousness.”
— 𝔊𝔯𝔦𝔪𝔢𝔰 (⌛️,⏳) ᚷᚱᛁᛗᛖᛋ (@Grimezsz) March 10, 2022
'नाश्ते के वक्त होने लगा स्ट्रोक...' Justin Bieber की पत्नी के दिमाग में जमा खून, बताया कैसा है हाल?
इस लड़की को डेट कर रही हैं Grimes
वैसे खबर है कि Grimes अमेरिकन व्हिस्लब्लोवर Chelsea Manning को डेट कर रही हैं. एक सूत्र ने पेज 6 से बात करते हुए बताया है कि Grimes और Chelsea का रिश्ता सीरियस होता जा रहा है. दोनों साथ में ऑस्टिन में रह रही थीं. दोनों को ट्विटर पर बात करते हुए देखा गया है. इसी से दोनों के रिश्ते का हिंट लिया गया था. हालांकि अब Chelsea और Grimes दोनों ही ने इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की है.