अभिनेत्री एमा वाटसन कहना है कि उन्होंने फिल्मों में काम करने के दौरान हॉलीवुड में महिलाओं के साथ भेदभाव होते देखा है. 25 साल की एमा हॉलीवुड में महिलाओं के साथ होते असमान व्यवहार के प्रति आपत्ति जताती आई हैं.
अभिनेत्री ने कहा, मैंने लिंगभेद का सामना किया है. मैंने 17 बार पुरुष निर्देशकों और केवल दो बार महिला निर्देशकों के निर्देशन में काम किया है. मैंने जिन निर्माताओं के साथ काम किया है, उनमें से 13 पुरुष हैं और केवल एक महिला है.
हालांकि एमा ने स्वीकार किया कि वह उन अन्य महिलाओं की तुलना में भाग्यशाली रही हैं जिन्हें केवल उनके लिंग के कारण नकार दिया गया, भले ही वह निर्देशक हों या अभिनेत्री.
इनपुट: भाषा