scorecardresearch
 

अभिनय छोड़ने का मन बना चुकी थीं एम्मा

हॉलीवुड अभिनेत्री एम्मा वॉटसन कहती हैं कि फिल्म 'हैरी पॉटर' की सफल श्रृंखला की समाप्ति के बाद उन्होंने अभिनय छोड़ने का मन बना लिया था.

Advertisement
X
Emma Watson
Emma Watson

Advertisement

हॉलीवुड अभिनेत्री एम्मा वॉटसन कहती हैं कि फिल्म 'हैरी पॉटर' की सफल श्रृंखला की समाप्ति के बाद उन्होंने अभिनय छोड़ने का मन बना लिया था.

वेबसाइट 'इंटरटेनमेंटवाइज डॉट काम' के अनुसार एम्मा ने पत्रिका 'टोटल फिल्म' को बताया, 'हैरी पॉटर' की आखिरी फिल्म में काम करने के बाद करीब दो सालों तक मैं यही सोचती रही कि मैं अपनी जिंदगी में क्या करना चाहती हूं. मुझे यह सोचने, समझने और फैसला करने में काफी समय लगा कि मैं कौन हूं और क्या करना चाहती हूं. मैंने तो एक बार के लिए यह भी मन बना लिया था कि मुझे अभिनेत्री नहीं बनना.'

आगामी 22 जून को प्रदर्शित हो रही फिल्म 'द ब्लिंग रिंग' में निकी के रूप में दर्शकों को खुद से जोड़ना एम्मा को काफी चुनौतीपूर्ण लगा.

Advertisement
Advertisement