फिल्म 'हैरी पॉटर सीरीज' की खूबसूरत एक्ट्रेस एमा वाटसन जल्द ही अभिनेता टॉम हैंक्स के साथ लीड रोल में नजर आ सकती हैं.
अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' के अनुसार एमा जल्द ही जेम्स पोंसोल्ट की फिल्म 'द सर्कल' में टॉम हैंक्स के अपोजिट काम करेंगी.
एमा इस फिल्म में एक फ्रेश ग्रेजुएट के किरदार में नजर आयेंगी जो पढ़ाई के बाद 'सर्कल ' नाम की कंपनी में जॉब करने आती हैं. यह कंपनी इंटरनेट से सम्बंधित ऑनलाइन कार्य करती है. टॉम हैंक्स इस फिल्म में ओल्ड मैन का किरदार निभाते नजर आएंगे.
फिल्म 'द सर्कल ' अगले साल 2016 में रिलीज होगी.