scorecardresearch
 

मेक्सिको में बीच पर इस वीकेंड शादी करेंगी ईवा लोंगोरिया

ईवा लोंगोरिया मंगेतर जोस एंटोनियो बैस्टन 'पेपे' से इस वीकेंड मेक्सिको के बीच पर करेंगे शादी.

Advertisement
X

Advertisement

एक्ट्रेस ईवा लोंगोरिया और उनके मंगेतर जोस एंटोनियो बैस्टन 'पेपे' इस वीकेंड मेक्सिको में समुद्र तट पर शादी के बंधन में बंधेंगे.

एक हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सूत्रों से पता चला है कि उनकी शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. हालांकि ईवा लोंगोरिया ने इस खबर का अभी खुलासा नहीं किया है, लेकिन वह अपने सपनों के राजकुमार से आखिरकार शादी करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.' एक अंदरूनी सूत्र ने बताया, 'वह पूरे सप्ताह बेहद उत्साहित नजर आईं. उनके सभी करीबी लोगों को पेपे पसंद हैं और वे मानते हैं कि वह ईवा के लिए बिल्कुल सही हैं.'

लोगोंरिया ने मंगलवार को अपनी शादी की ओर इशारा किया था.' उन्होंने इंस्टाग्राम पर सजते-संवरते हुए अपनी एक वीडियो साझा की थी. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कान्स के बाद ब्यूटी बड़ा रही हूं.'

Advertisement

Getting a beauty tune up post Cannes! #NailsDoneHairDoneEverythingDid 💇🏽💅🏽@kenpaves @kimmiekyees

A video posted by Eva Longoria (@evalongoria) on

Advertisement
Advertisement