हॉलीवुड अभिनेत्री ईवा मेंडेस यह बात छिपाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं कि वह कनाडाई अभिनेता रयान गोसलिंग के बच्चे की मां बनने वाली हैं.
वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' के मुताबिक, ईवा यहां बुधवार को एक पार्किंग क्षेत्र से निकलते समय एक फोटोग्राफर से टकरा गईं, जिसके कुछ घंटों बाद यह अफवाह फैली कि वह जाहिर तौर पर सात माह की गर्भवती हैं.
उन्होंने अपने पेट को छिपाने के लिए बिर्किन नामक एक बड़े बैग, स्कार्फ और बाकी हरसंभव चीज का प्रयोग किया.