खबर है कि हॉलीवुड एक्ट्रेस ईवा मेंडेस प्रेग्नेंट हैं और ‘द नोटबुक’ फिल्म के एक्टर रेयान गोस्लिंग उनके इस बच्चे के पिता हैं. सूत्रों के अनुसार यह ईवा की प्रेग्नेंसी का सातवां महीना है. हालांकि इस जोड़ी ने इस बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन सूत्रों ने ये खबर हर ओर उड़ा दी है.
सूत्रों के अनुसार ईवा मातृत्व का भरपूर लुत्फ उठाने के लिए तैयार हैं और रेयान के साथ समय बिताना तो उनके लिए भी सपने के सच होने जैसा है. फिल्म ‘द प्लेस बिहाइंड द पाइन्स’ में साथ काम करने के बाद 40 वर्षीय मेंडेस और 33 वर्षीय गोस्लिंग ने साथ-साथ वक्त बिताना शुरू कर दिया था.
contactmusic.com के अनुसार ईवा की प्रेग्नेंसी की खबरें तो फरवरी में उसी समय से उड़ने लगी थी जब उन्होंने लैक्स एयरपोर्ट पर बॉडी स्कैनर के इस्तेमाल से मना कर दिया था.