एक्स-पोर्नस्टार रेवन एलेक्सिस (Ex-Pornstar Raven Alexis) की 35 की उम्र में मौत हो गई है. रेवन की अचानक मौत से उनके करीबी और फैंस शॉक्ड हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रेवन Crohn's नाम की बीमारी से ग्रसित थीं. इस बीमारी के कारण उन्हें पेट में इन्फेक्शन और सेप्सिस हो गया था.
रेवन एलेक्सिस की मौत 23 मार्च को लॉस वेगस में हुई है. रिपोर्ट की मानें तो रेवन को सेप्टिक शॉक हुआ था, जिससे उनका ब्लड प्रेशर खतरनाक लेवल तक नीचे गिर गया. उनके निधन की अनाउंसमेंट रेवन के पति ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक वीडियो के जरिए बताई थी. उन्होंने बताया- 'वह रविवार रात गुजर गई, Crohn's/colitis के कारण पेट में कुछ परेशानी से वह गुजर रही थी.'
गंभीर बीमारी की चपेट में हॉलीवुड एक्टर Bruce Willis, एक्टिंग छोड़ किया रिटायरमेंट का ऐलान
'मैं उन सभी लोगों को बताना चाहूंगा कि वो आप सभी से बहुत प्यार करती थी, वो आपकी परवाह करती थी और मैं उसे अपनी जिंदगी में पाकर खुद को खुशकिस्मत समझता हूं. वो मेरी दुनिया थी और मेरी जिंदगी का प्यार.'
Justice League एक्टर Ezra Miller पर कपल का आरोप, बेडरूम में घुसे, दी जान से मारने की धमकी
जब रेवन ने कैंसर को लेकर कहा था झूठ
रेवन को 'इंटरनेट मॉडल' के नाम से मशहूर थी. साल 2011 में रेवन ने AVN Awards नॉमिनेशन में बेस्ट न्यू स्टारलेट का अवॉर्ड मिला था. उन्हें यह अवॉर्ड 2009 से 2010 तक डिजिटल प्लेग्राउंड में काम करने के लिए मिला था. साल 2011 में उन्हें DP फीचर 'Body Heat' के एक सीन के लिए AVN ट्रॉफीज मिले थे. उसी साल रेवन ने बताया था कि वे कैंसर के चौथे स्टेज में है. इस खबर के बाद काफी विवाद भी हुआ था. उनके एक्स-बॉयफ्रेंड Dirt Junior ने कहा था कि रेवन कैंसर को लेकर झूठ बोल रही थी.