डीसी फिल्मों के सुपरहीरो फ्लैश और हॉलीवुड एक्टर एज्रा मिलर इन दिनों विवादों में फंसे हुए हैं. हवाई में गिरफ्तार होने के बाद अब एज्रा पर एक और आरोप लग गया है. हवाई के एक कपल का कहना है कि एज्रा मिलर ने उनके बेडरूम में घुसकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. एज्रा मिलर के खिलाफ कपल ने टेम्पररी रेस्ट्रेनिंग आर्डर फाइल करवाया था.
एज्रा मिलर पर लगे आरोप
इस शिकायत में शख्स ने दावा किया है कि एज्रा मिलर उनके बेडरूम में घुस गए थे और उन्हें धमकी भी दी थी. शख्स ने बताया कि एज्रा मिलर ने उन्हें कहा था कि 'मैं तुम्हें और तुम्हारी बीवी को गाड़ दूंगा.' खबर के मुताबिक, एज्रा मिलर के खिलाफ जारी कोर्ट आर्डर में यह भी लिखा है कि मिलर ने कपल का पर्सनल सामान जैसे वॉलेट और पासपोर्ट को भी चोरी किया है.
इस डॉक्यूमेंट में लिखा है कि 'आरोपी फेमस और अमीर है. ऐसे में उसके लिए हथियारों को खरीदना आसान है. साथ ही लोगों को याचिकाकर्ता को परेशान करने भेजना भी उसके लिए आसान है.' एज्रा मिलर कथित रूप से शिकायत करने वाले कपल के हवाई स्थित हॉस्टल में रह रहे थे.
Rupali Ganguly से Gaurav Khanna तक: एक्टिंग ही नहीं, पढ़ाई में भी अव्वल रहे हैं ये टीवी स्टार्स
सोमवार को हुए थे गिरफ्तार
सोमवार को एज्रा मिलर को हवाई के एक Karaoke Bar में गलत व्यवहार और शोषण के लिए गिरफ्तार किया गया था. हवाई के पुलिस डिपार्टमेंट ने फेसबुक पर बताया था कि एज्रा मिलर, बार में लोगों के Karaoke सेशन को एन्जॉय करने से इरिटेट हो गए थे. पुलिस का कहना था कि, 'एज्रा मिलर ने लोगों को गालियां देना और चिल्लाना शुरू कर दिया था. एक समय पर उन्होंने गाना गा रही 23 साल की लड़की के हाथों से माइक्रोफोन छीन लिया था. बाद में वह 32 साल के शख्स पर कूद पड़े थे. इस दौरान बार के मालिक ने एज्रा मिलर को शांत होने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं माने थे.'
एज्रा को छुड़वाने के लिए 500 डॉलर की रकम पुलिस को दी गई थी. इसके बाद वह कस्टडी से बाहर आए थे. एज्रा मिलर अपनी हरकतों को लेकर काफी लम्बे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. साल 2020 में एज्रा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक फैन का गला दबाते नजर आ रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी काफी विवाद हुआ था.
Review: सुपर सोल्जर का तो पता नहीं, रोमांच से भरपूर दिखी जॉन अब्राहम की Attack
सुपरहीरो का रोल निभाते हैं एज्रा
एज्रा मिलर, डीसी कॉमिक्स के सुपरहीरो फ्लैश का रोल निभाते हैं. उन्हें जस्टिस लीग, जस्टिस लीग: द स्नाइडर कट जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. इसके अलावा वह फैंटास्टिक बीस्ट फ्रैंचाइजी में क्रीडेंस का रोल भी निभाते हैं. जल्द ही एज्रा, डीसी कॉमिक्स की फिल्म 'द फ्लैश' में भी नजर आने वाले हैं.