अभिनेत्री एम्मा वाटसन कहती हैं कि उनके लिए पहली प्राथमिकता हमेशा उनके प्रियजन होते हैं, यद्यपि इस वजह से उन्हें अपने करियर में समझौते करने पड़ते हैं.
एक वेबसाइट के मुताबिक एम्मा ने कहा कि दोस्त व परिवार मेरी पहली प्राथमिकता हैं जबकि करियर दूसरे नंबर पर आता है. मैं अपना जीवन इसी तरह जीती हूं. जब मुझे पढ़ाई करनी होती है और समय की आवश्यकता होती है तो मैं खुद को मनोरंजन उद्योग से दूर कर लेती हूं.
उन्होंने कहा कि मैंने ऑक्सफोर्ड से अपने तीसरे वर्ष की पढ़ाई की इसलिए परिवार के नजदीक रही. आखिरकार वे मेरी प्राथमिकता हैं. मैं किसी भी चीज को उनके ऊपर तरजीह नहीं देती.