किसान आंदोलन पर सियासत चरम पर चल रही है. लंबे समय से सड़कों पर बैठे किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं. वहीं सरकार भी अपनी बात समझाने में लगी हुई है. लेकिन अभी के लिए ना किसान पीछे हटने को राजी हैं और ना ही सरकार झुकने पर विचार कर रही है. इस बीच अब किसान आंदोलन का अंतर्राष्ट्रीयकरण हो चुका है. अब कई बड़े सेलेब्स इस पर रिएक्ट कर रहे हैं. इस लिस्ट में पॉप सिंगर रिहाना का नाम भी जुड़ गया है.
किसान आंदोलन पर रिहाना
रिहाना ने मंगलवार को ट्वीट कर किसान आंदोलन पर चर्चा की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि कोई भी इस मुद्दे पर बात क्यों नहीं कर रहा है. सिंगर की तरफ से किया गया वो ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल गईं. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस पर रिएक्ट करते हुए रिहाना को मुंहतोड़ जवाब दे दिया.
एक तरफ उन्होंने आंदोलन कर रहे लोगों को आंतकवादी बता दिया, वहीं रिहाना जैसे सिंगर पर अपने देश को ही बेचने का आरोप भी लगा दिया. ट्वीट में लिखा गया- इसके बारे में कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं हैं बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को बांटना चाह रहे हैं. ताकि चीन जैसे देश हमारे राष्ट्र पर कब्जा जमा ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दें. तुम शांत बैठो बेवकूफ. हम लोग तुम्हारे जैसे बेवकूफ नहीं हैं जो अपने देश को बेच दें.
No one is talking about it because they are not farmers they are terrorists who are trying to divide India, so that China can take over our vulnerable broken nation and make it a Chinese colony much like USA...
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 2, 2021
Sit down you fool, we are not selling our nation like you dummies. https://t.co/OIAD5Pa61a
सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़
अब कंगना के इस जवाब पर रिहाना ने तो रिएक्ट नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. इस विवादित मुद्दे पर ना सिर्फ लोगों की राय बंटी दिखाई दी, बल्कि कई ने तो इसे भी मजाकिया अंदाज में पेश कर दिया. मीम्स के जरिए रिहाना को सपोर्ट भी किया गया और उनके खिलाफ आवाज बुलंद भी की गई. वहीं कंगना रनौत को भी दोनों समर्थन और विरोध का स्वाद चखना पड़ा. जरा एक नजर इन मीम्स पर डालिए-
Rihanna to Kangana be like -#RihannaSupportsIndianFarmers #Rihanna #KanganaRanaut pic.twitter.com/5DN6APi6K3
— Sid says (@Siddz28) February 2, 2021
IT cell for the next couple of days #Rihanna pic.twitter.com/OEMjPJmKMW
— In the air and will be gone (@mr_krothapalli) February 2, 2021
perfact song😂#Rihanna #FarmersProtest pic.twitter.com/ktXCLs4rw1
— SharmaJi (@SharmajiKeTweet) February 2, 2021
#𝗞𝗮𝗻𝗴𝗮𝗻𝗮 #𝗥𝗶𝗵𝗮𝗻𝗻𝗮 #𝗙𝗮𝗿𝗺𝗲𝗿𝘀𝗣𝗿𝗼𝘁𝗲𝘀𝘁
— Prasad Remje (@munna_30_) February 2, 2021
𝗞𝗮𝗻𝗴𝗮𝗻𝗮 𝗥𝗮𝗻𝗮𝘂𝘁 after seeing 𝗥𝗶𝗵𝗮𝗻𝗻𝗮's tweet: pic.twitter.com/hJB3SgMe8G
@rihanna carrying Kangana's career 😂
— 𝓖𝓾𝓻𝓴𝓪𝓻𝓪𝓷 𝓢𝓲𝓷𝓰𝓱 (@Gurkaran2001) February 2, 2021
#Rihanna #FarmersProtest pic.twitter.com/JxGV310Ngp
#Rihanna posts for #FarmersProtest
— Emmy_ਪੰਜਾਬਣ (@Emmy_Kaur) February 2, 2021
Bollywood: pic.twitter.com/ljDEIYxo3f
After watching #Rihanna tweet meanwhile people to kangana pic.twitter.com/lMRcZcrPXR
— Mrzair (@Mrzair1) February 2, 2021
#KanganaRanaut messing with #Rihanna: pic.twitter.com/b1rypHvJ4G
— Abhiiiii (@abhi_leo1) February 2, 2021
Every farmer loving citizen of India after Rihanna tweets in support of farmers.#Rihanna #FarmersProtest pic.twitter.com/NIrddZ69aN
— Inder Kumar (@InderKumar1894) February 2, 2021
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन रिहाना
वैसे ये पहली बार नहीं है जब रिहाना के किसी ट्वीट पर इतनी चर्चा शुरू हुई हो. सिंगर की पब्लिक लाइफस्टाइल ऐसी रही है जहां पर हर मोड़ पर विवाद का होना लाजिमी होता है. वे कभी अपने गाने के जरिए विवाद खड़े करती हैं तो कभी उनका फैशन सैंस चर्चा का विषय बनता है. लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद भी वे लगातार खुलकर अपने विचार रखती हैं. किसान आंदोलन पर भी रिएक्ट कर उन्होंने अपना वहीं अंदाज फिर दिखा दिया है.