scorecardresearch
 

'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' में विलेन के रोल में नजर आएगी ये एक्ट्रेस

हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की आठवीं फिल्म में एक्ट्रेस चार्लीज थेरोन एक खास रोल प्ले करने जा रही हैं...

Advertisement
X
चार्लीज थेरोन
चार्लीज थेरोन

Advertisement

हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की आठवीं फिल्म में एक्ट्रेस चार्लीज थेरोन एक खास रोल प्ले करने जा रही हैं. फिल्म में थेरोन ग्रे-शेड रोल प्ले करती नजर आएंगी.

हॉलीवुड अभिनेत्री चार्लीज थेरोन का कहना है कि वह 'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' में पहली महिला विलेन बनकर बहुत अच्छा महूसस कर रही हैं. 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की आठवीं फिल्म में चार्लीज थेरोन, हेलेन मिरन, स्कॉट इस्टवुड, विन डीजल, ड्वेन जॉनसन, जैसन स्टेथम, क्रिस लुडाक्रिस ब्रिजेज और कर्ट रसेल जैसे हॉलीवुड के बड़े एक्टर्स नजर आने वाले हैं.

'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' का ट्रेलर, एक बार फिर दमदार एक्शन का वादा

फिल्म में थेरोन को लेजेंड हैकर साइफर के किरदार में देखा जाएगा.

थेरोन ने कहा कि एक बेहतरीन फिल्म की सीरीज में जबरदस्त किरदार निभाना ही नहीं बल्कि पहली महिला विलेन बनने से बेहतर और क्या हो सकता है. यह सचमुच बहुत अच्छा फील देने वाला अनुभव है.

Advertisement

विन डीजल ने दिवंगत अभिनेता पॉल वॉकर को याद किया

यह फिल्म 14 अप्रैल को भारत में रिलीज होगी.

अंतरंग सीन देने में सहज हैं चार्लीज थेरोन

Advertisement
Advertisement