पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. अपने रोल को लेकर एक्टर ने कन्फर्म कर दिया है. हालांकि, किरदार के बारे में फवाद खान ने कुछ ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है. वेब सीरीज 'मिस मार्वेल' का फवाद कान हिस्सा बने हैं. शूटिंग के बारे में बात करते हुए फवाद खान ने कहा कि काफी मदेजार एक्स्पीरियंस रहा.
फवाद हैं वेब शो का हिस्सा
फिल्म कंपैनियन संग बातचीत में फवाद खान से पूछा गया कि क्या वह 'मिस मार्वेल' का हिस्सा हैं? इसपर एक्टर ने हामी भरते हुए कहा कि हां, मैं हूं. वह तो मैं इनकार नहीं कर सकता. अब मैं झूठ भी नहीं बोल सकता. अब तो उन्होंने खुद ही न्यूज लगा दी है तो मैं अब इसके बारे में सभी को बता सकता हूं. हालांकि, फवाद ने अपने किरदार के बारे में कुछ ज्यादा बताने से इनकार कर दिया.
'मिस मार्वेल' की शूटिंग एक्स्पीरियंस शेयर करते हुए फवाद खान ने कहा कि काफी शानदार अनुभव रहा. काफी मजा आया. शो की कास्ट के साथ काम करके अच्छा लगा. जिन लोगों के साथ मैंने काम किया, काफी मजेदार था. मैं माफी चाहूंगा कि इस प्वॉइंट पर मैं अब आपको ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता और न ही किरदार के बारे में बता सकता हूं. चीजों को कॉन्फीडेंशियल रखना है.
सोनम कपूर ने हिंदी फिल्मों में दिया था Fawad Khan को ब्रेक, करण जौहर संग काम पर हुआ था बवाल
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर का नाम भी इस वेब शो से जुड़ा था. हालांकि, एक्टर ने चुप्पी साधते हुए दो टुक जवाब दिया था. न ही उन्होंने अफवाहों को कन्फर्म किया था. फरहान से जब पूछा ग्या कि वह इस शो का हिस्सा हैं तो उन्होंने कहा था कि हां, यह खबर तो मैंने भी पढ़ी है, मैं इस समय केवल इतना ही कह सकता हूं.