scorecardresearch
 

किम कार्दाशियां के गाउन में लगी आग, बाल-बाल बचीं

इवेंट्स पर अपनी ड्रेसिस के लिए फैशन क्रिटिक्स की सराहना बंटोरने वालीं किम कार्दाशियां हाल ही में अपनी ड्रेस के चलते एक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचीं हैं.

Advertisement
X
Kim Kardashian
Kim Kardashian

इवेंट्स पर अपनी ड्रेसिस के लिए फैशन क्रिटिक्स की सराहना बंटोरने वालीं किम कार्दाशियां हाल ही में अपनी ड्रेस के चलते एक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचीं हैं.

Advertisement

'काउंसिल ऑफ फैशन डिजाइनर्स ऑफ अमेरिका' (सीएफडीए) अवॉड्र्स इवेंट में डिनर समारोह के दौरान अचानक किम की ड्रेस आग की चपेट में आ गई. इस समारोह में किम काले रंग की शीर वन पीस गाउन ड्रेस में पहुंची थीं लेकिन अचानक इस इवेंट में मोमबत्ती से उनकी ड्रेस में आग लग गई. किम ने जैसे ही अपनी ड्रेस को आग की चपेट में आते देखा वह चिल्लाईं, तभी वहां मौजूद संगीतकार फैरेल विलियम्स और उनकी पत्नी हेलेन ने तुरंत उनकी ड्रेस को आग से बचा लिया.

इस घटना के बारे में किम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट  पर भी यह जानकारी सांझा की है. किम ने लिखा, 'फैरेल विलियम्स और हेलेन का मेरी जान बचाने के लिए शुक्रिया. कल रात अवॉड्र्स के बाद मेरी ड्रेस की फैदर  एक मोमबत्ती की वजह से आग की चपेट में आ गई.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement