scorecardresearch
 

'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' की पैरॉडी फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ब्लैक' का ट्रेलर जारी

हॉलीवुड की चर्चित इरॉटिक फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' की पैरॉडी फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ब्लैक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 29 जनवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
X
फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ब्लैक'  का एक सीन
फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ब्लैक' का एक सीन

Advertisement

जैमी डोरमैन ने. डकोटा जॉनसन की चर्चित फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' की पैरोडी फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ब्लैक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

चर्चित किताब सीरीज फिफ्टी शेड्स पर बनी चर्चित फिल्म ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ की पैरोडी फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ब्लैक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म से पहले स्केरी मूवी, व्हाइट चिक्स जैसी पैरोडी फिल्मों के बाद अब दर्शक 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' की लेटैस्ट पैरोडी फिल्म का लुत्फ उठाएंगे. यह फिल्म 29 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' के अहम किरदार क्रिश्चियन ग्रे को क्रिश्चियन ब्लैक के नाम से पेश किया गया है. इस किरदार को एक्टर मारलोन वयान्स अदा करते नजर आएंगे. ट्रेलर में 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' के कई सीन्स को शामिल कर उनको शानदार कॉमेडी पंच के साथ पेश किया गया है.

Advertisement

इसके अलावा इस पैरोडी फिल्म में डकोटा द्वारा निभाए गए जॉनसन एनेश्टीसिया स्टील के किरदार में एक्ट्रेस हना नजर आएंगी. वह भी इस किरदार में फिट बैठ रही हैं. ट्रेलर में उनका लुक 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' में एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के लुक से इंस्पायर है.

देखें फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' की पैरॉडी फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ब्लैक' का ट्रेलर:

 

Advertisement
Advertisement