scorecardresearch
 

फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे की एनेस्तेसिया और क्रिश्चियन मिले

आखिरकार जिसका लंबे समय से इंतजार था, वह मौका आ ही गया. दुनिया भर में बेस्टसेलर किताब रही 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' की लीड कैरेक्टर एनेस्तेसिया स्टील और क्रिश्चियन ग्रे मिल गए हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं इस बेस्टसेलर पर बन रही फिल्म की.

Advertisement
X
डैकोटा जॉनसन
डैकोटा जॉनसन

आखिरकार जिसका लंबे समय से इंतजार था, वह मौका आ ही गया. दुनिया भर में बेस्टसेलर किताब रही 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' की लीड कैरेक्टर एनेस्तेसिया स्टील और क्रिश्चियन ग्रे मिल गए हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं इस बेस्टसेलर पर बन रही फिल्म की. फिल्म में एनेस्तेसिया के रोल को 23 वर्षीय डैकोटा जॉनसन और क्रिश्चियन का रोल 33 वर्षीय चार्ली हनम निभा रहे हैं. इस बात की घोषणा किताब की लेखिका ई.एल. जेम्स और मूवी के सोशल मीडिया चैनल के जरिये की गई है.

Advertisement

.डैकोटा इससे पहले 21 जंप स्ट्रीट औऱ द सोशल नेटवर्क जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और अगले साल आने वाली फिल्म नीड फॉर स्पीड में भी दिखेंगी. फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे 1 अगस्त 2014 को रिलीज होगी. फिल्म का डायरेक्शन सैम टेलर-जॉनसन कर रहे हैं.

फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे की ट्रायोलॉजी ने जेम्स को साल 2013 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली राइटर बना दिया था. डैकोटा ऐक्टर डॉन जॉनसन और मेलानी ग्रिफिथ की बेटी हैं. 

Advertisement
Advertisement