scorecardresearch
 

'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' ने विदेश में कमाए 40 करोड़ डॉलर

डकोटा जॉन्सन और जैमी डोरनैन अभिनीत कामुक फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' ने विदेश में अब तक 40 करोड़ डॉलर से अधिक की कमाई कर ली है. फिल्म के निर्माण पर कुल चार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' का एक सीन
फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' का एक सीन

डकोटा जॉन्सन और जैमी डोरनैन अभिनीत कामुक फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' ने विदेश में अब तक 40 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म के निर्माण पर कुल चार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक ईएल जेम्स के इसी नाम के उपन्यास पर बनी इस फिल्म की कुल कमाई रविवार तक दुनियाभर में 56.6 करोड़ डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है.

Advertisement

यह फिल्म अब कमाई के मामले में 'ममा मिया' (60.6 करोड़ डॉलर) से कुछ करोड़ डॉलर ही पीछे है. सैम टेलर-जॉन्सन निर्देशित 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' 13 फरवरी को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं. अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर भी इसने पहले हफ्ते 8.52 करोड़ डॉलर की कमाई थी. किसी भी महिला निर्देशक की फिल्म को अब तक इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली थी.

इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement