जाने माने एक्टर रोनित रॉय को हाल ही में एक हॉलीवुड फिल्म के लिए साइन किया गया है. वह रोहित करण बत्रा की हॉलीवुड फिल्म 'द फील्ड' में काम करते दिखाई देंगे. भले ही यह रोनित की पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट हो लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर यह उनकी दूसरी फिल्म है.
बता दें कि रोनित इससे पहले दीपा मेहता की 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' में काम कर चुके हैं. रोनित की आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'द फील्ड' में उनके साथ राधिका आप्टे भी होंगी.
इस फिल्म की कहानी एक आपराधिक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. रोहित ने बताया कि आज तक मैंने बस राधिका के काम को देखा है लेकिन अब मुझे खुशी है कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिल रहा है. बाकी इस प्राेजेक्ट को लेकर भी वह उत्साहित हैं.