scorecardresearch
 

हॉलीवुड फिल्म 'द गनमैन' 20 मार्च को भारत में होगी रिलीज

हॉलीवुड एक्टर सीन पेन स्टारर मारधाड़-रोमांच से भरपूर 'द गनमैन' फिल्म भारत में 20 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement
X
Film The Gunman
Film The Gunman

हॉलीवुड एक्टर सीन पेन स्टारर मारधाड़-रोमांच से भरपूर 'द गनमैन' फिल्म भारत में 20 मार्च को रिलीज होगी. यह फिल्म फ्रांसीसी उपन्यासकार जीन-पैट्रिक मैनशेट के उपन्यास 'द प्रोन गनमैन' पर आधारित है.

फिल्म की कहानी पेन के किरदार (विशेष सुरक्षाबल का पूर्व सैनिक) और एक सैन्य ठेकेदार के इर्द-गिर्द घूमती है. एक बयान में कहा गया कि 54 साल के एक्टर पेन 'द गनमैन' से एक्शन जॉनर की फिल्मों में कदम रख रहे हैं. पियरे मोरेल द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'द गनमैन' में जेवियर बार्डेम और जैस्मिन ट्रिंका भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. भारत में इसका का डिस्ट्रीब्यूशन 'पीवीआर पिक्चर्स' करेगी.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement