1997 की हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक में दिखाए गए बेइंतहा प्यार की वो दास्तां आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. 20 साल बाद भी लोग जैक और रोज के अधूरे प्यार की कमी महसूस करते हैं. फिल्म के क्लाइमैक्स में जहाज डूबने के बाद बर्फीले समंदर में रोज को बचाने में जैक की जान चली जाती है. 20 सालों में दर्शकों के मन में कई बार यह सवाल उठा कि क्या जैक को बचाया नहीं जा सकता था? फिल्म देखने के बाद आम दर्शक चाहता था कि जैक जिंदा बच जाता तो बेहतर था. 20 साल से ये सवाल फिल्म के निर्देशक से भी पूछा जा रहा है. जैक मरा क्यों?
20 साल बाद क्यों हो रही है टाइटैनिक की चर्चा
हाल ही में खबर आई है कि यह पॉपुलर फिल्म टाइटैनिक अब 3D में भी आएगी. हाल ही में टाइटैनिक का नया ट्रेलर लॉन्च किया गया है. जिसमें फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून इस बारे में बता रहे हैं. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी. लेकिन इसे सिर्फ अमेरिका में ही देखा जा सकेगा. भारत में इसे ऑनलाइन ही देखा जा सकता है. अमेरिका के AMR थिएटर्स में यह फिल्म एक सप्ताह तक दिखाई जाएगी.
टाइटैनिक के निर्देशक ने क्या कहा?
वेनिटी फेयर को दिए इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरन ने क्लाइमैक्स सीन के बारे में खुलकर बात की. जब उनसे सवाल किया गया कि कि समंदर में डूबने के दौरान क्या लकड़ी के दरवाजे पर जैक के लिए जगह नहीं बनाई जा सकती थीं? क्या जैक नहीं को बचाया जा सकता था? निर्देशक का जवाब था, 'यह इसलिए नहीं हुआ क्योंकि जैक को मरना ही था. यह फिल्म मरने और अलग होने के बारे में थी. अगर जैक जिंदा रहता तो फिल्म का अंत अर्थहीन हो जाता.'
Titanic का आया नया ट्रेलर, 20 साल बाद फिर होगी रिलीज
कैमरन ने कहा, स्क्रिप्ट के 147वें पन्ने पर साफ तरीके से लिखा है कि जैक मर जाता है. जैक की मौत का फैसला कला की दृष्टि से किया गया था. उन्होंने कहा,वह दरवाजा सिर्फ एक ही शख्स को बचाने में सक्षम था. वह दो लोगों का वजन नहीं संभाल पाता. 20 साल बाद भी लोग इस बारे में मुझसे सवाल करते हैं, यह मुझे बहुत बचकाना लगता है. लेकिन इससे यह भी साबित होता है कि टाइटैनिक इतनी असरदार फिल्म रही कि जैक के मरने से लोग दुखी हो गए.
उन्होंने कहा, जैक को तो मरना ही था. अगर वह इस तरीके से नहीं मरता तो फिर उस पर जहाज का कोई बड़ा टुकड़ा गिरता. जैक नहीं जानता था कि 1 घंटे के बाद उसे लाइफबोट बचाने आ जाएगी.
20 साल बाद टाइटैनिक, ये डिलीट सीन कर देगा इमोशनल
वहीं टाइटैनिक के क्रेज को देखते हुए खबर है कि इसका बंगाली में रीमेक बनाया जाएगा. जिसमें एक्टर देव जैक का रोल प्ले करेंगे. वहीं रोज के किरदार के लिए रुकमणि मित्रा का नाम सामने आ रहा है.