scorecardresearch
 

16 साल की उम्र में किया पहला लेस्बियन Kiss, एक्ट्रेस बोलीं- दांत साफ होने की चिंता थी

साल की ब्रुक विन्सेंट ने बताया है कि शो में को-एक्ट्रेस Sacha Parkinson के साथ ऑनस्क्रीन शेयर की गई Kiss उनकी जिंदगी की पहली Kiss थी. उस समय ब्रुक की उम्र 16 साल थी. इस शो में ब्रुक के किरदार सोफी को Sacha के किरदार Sian Powers से प्यार हो जाता है.

Advertisement
X
ब्रुक विन्सेंट
ब्रुक विन्सेंट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रुक ने किया खुलासा
  • को-एक्ट्रेस को किया था पहला Kiss

इंग्लिश एक्ट्रेस ब्रुक विन्सेंट (Brooke Vincent) को उनके टीवी शो कोरोनेशन स्ट्रीट के लिए जाना है. अब इस शो से जुड़ा एक खुलासा ब्रुक ने किया है. कोरोनेशन स्ट्रीट टीवी सीरीज में ब्रुक विन्सेंट ने सोफी वेबस्टर नाम की लेस्बियन लड़की का किरदार निभाया था. अब ब्रुक ने खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी की पहली Kiss उन्होंने शो पर ही की थी. 

Advertisement

ब्रुक ने बताया पहली Kiss का किस्सा

29 साल की ब्रुक विन्सेंट ने बताया है कि शो में को-एक्ट्रेस Sacha Parkinson के साथ ऑनस्क्रीन शेयर की गई Kiss उनकी जिंदगी की पहली Kiss थी. उस समय ब्रुक की उम्र 16 साल थी. इस शो में ब्रुक के किरदार सोफी को Sacha के किरदार Sian Powers से प्यार हो जाता है. ब्रुक विन्सेंट ने बताया कि जब मेकर्स ने उन्हें यह सीन करने के लिए कहा था तब वह पैनिक करने लगी थीं. लेकिन उन्हें इस बात की खुशी थी कि उन्हें देश की फेवरेट लेस्बियन बनने का मौका मिलेगा.

Radhe Shyam Review: बड़े बजट से कुछ नहीं होता, कहानी भी जरूरी, फेल हुए प्रभास! 

किसिंग सीन को लेकर मन में थे ये सवाल 

ब्रुक विन्सेंट ने द सीक्रेट टू पॉडकास्ट में विक्की पैटिनसन से कहा, 'तब शूट का अंत हो गया था और फिर वह इस बात को लेकर आए थे, तो हमारे पास इसके बारे में सोचने का समय ही नहीं था. तो मेरे दिमाग में था कि यह सिर्फ मेरी पहले लेस्बियन किस नहीं बल्कि मेरी जिंदगी की पहली किस है. तो मैं ये सोच रही थी कि मैं क्या करूं? क्या हम टंग टच करेंगे, क्या नहीं करेंगे, क्या मैं अपना सिर इस साइड करूं या किस साइड मेरा सिर होना चाहिए? क्या उसने अपने दांत ब्रश किए हैं?'

Advertisement

The Kashmir Files Review: कश्मीरी पंडितों की आपबीती महसूस कराती है द कश्मीर फाइल्स

ब्रुक ने कहा कि उनका एक्सपीरियंस काफी अच्छा था. इस सीन को करते हुए उन्हें और Sacha को बहुत इम्पोर्टेन्ट फील हो रहा था. ब्रुक विन्सेंट ने कोरोनेशन स्ट्रीट टीवी शो को साल 2019 में छोड़ दिया था. उनके शो छोड़ने का कारण मां बनना था. वह अपने बच्चों Mexx और Monroe पर ध्यान देना चाहती थीं. ब्रुक ने तब कहा था कि वह टीवी पर वापसी नहीं करने वाली हैं, क्योंकि उनके बेटों को उनकी जरूरत है. 

 

Advertisement
Advertisement