अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल की पहली डेट पर आधारित फिल्म 'साउथसाइड विथ यू' की शुरूआती तस्वीरें जारी कर दी गई हैं.
'द हॉलीवुड रिपोर्टर' के मुताबिक, इस फिल्म में अभिनेता पार्कर सावर्स राष्ट्रपति ओबामा और टीका सम्पटर मिशेल की भूमिका में हैं. फिल्म का लेखन और निर्देशन रिचर्ड टेन ने किया है. यह फिल्म 1989 में ओबामा और मिशेल की पहली डेट से प्रेरित है.
ओबामा दंपत्ति ने अपनी मोहब्बत के 25 साल पूरा होने के मौके पर पिछले साल एक वीडियो संदेश भी रिकॉर्ड किया था.
इनपुट: PTI