'एंग्री बर्ड्स' गेम के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर है. मोबाइल स्क्रीन से निकलकर कपड़ों और फैशन एसेसरीज के बाद अब यह सिनेमा के सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है. फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. जाहिर है, गेम की दुनिया में तहलका मचाने के बाद 'एंग्री बर्ड्स' की तैयारी अब फिल्म जगत में जलवा दिखाने की है.
यह एक एनिमेशन फिल्म है, जिसके लिए हॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों जेस सुडेकीस (हॉरिबल बॉसेज), जोश गैड (फ्रोजन), बिल हैडर (सैटरडे नाइट लाइव), माया रूडोल्फ (ब्राइड्समेड) और पीटर डिंकलेज (गेम्स ऑफ थ्रॉन) वॉयस ओवर किया है.
फिल्म के प्रोड्यूसर जॉन कोहन कहते हैं, 'इस कास्ट को लेकर मैं बहुत खुश हूं. फिल्म में दिग्गजों के साथ ही ऐसे कलाकार भी हैं, जो कॉमेडी की शैली में माहिर हैं.' यह फिल्म 1 जुलाई 2016 को दुनियाभर में रिलीज होगी. फिल्म को फरगन रीली और क्ले केटिस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को सोनी पिक्चर्स डिस्ट्रीब्यूट करेगी.