scorecardresearch
 

पूर्व मिस USA Cheslie Kryst ने किया सुसाइड, बिल्डिंग से कूदकर दी जान, 30 साल थी उम्र

चेसली यहां ओर‍ियन ब‍िल्ड‍िंग के नौवें फ्लोर पर अकेली रहती थीं. रिपोर्ट की मानें तो उन्हें आख‍िरी बार 29वें फ्लोर की छत पर देखा गया था. चेसली का शव ब‍िल्ड‍िंग के बाहर सड़क पर मिला जहां मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. खबर है कि चेसली ने एक नोट पीछे छोड़ा है जिसमें वे अपनी मां के नाम अपना सब कुछ करना चाहती थीं.

Advertisement
X
पूर्व मिस यूएसए Cheslie Kryst
पूर्व मिस यूएसए Cheslie Kryst
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व मिस यूएसए ने ब‍िल्ड‍िंग से कूदकर दी जान
  • सदमे में चेसली का पर‍िवार
  • नौंवे फ्लोर पर रहती थीं चेसली

पूर्व मिस यूएसए और पेशे से वकील चेसली क्रिस्ट (Cheslie Kryst) की मौत हो गई है. चेसली के पर‍िवार वालों ने ब्यूटी पेजेंट विनर के निधन की पुष्ट‍ि की है. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताब‍िक 30 वर्षीय चेसली ने रव‍िवार सुबह लगभग 7:15 बजे अपनी ब‍िल्ड‍िंग से कूदकर जान दे दी. वे न्यूयॉर्क स्थ‍ित 350 W, 42 Street में 60 स्टोरी ब‍िल्ड‍िंग में रहती थीं. 

Advertisement

मां के नाम सबकुछ करना चाहती थीं चेसली

चेसली यहां ओर‍ियन ब‍िल्ड‍िंग के नौवें फ्लोर पर अकेली रहती थीं. रिपोर्ट की मानें तो उन्हें आख‍िरी बार 29वें फ्लोर की छत पर देखा गया था. चेसली का शव ब‍िल्ड‍िंग के बाहर सड़क पर मिला जहां मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. खबर है कि चेसली ने एक नोट पीछे छोड़ा है जिसमें वे अपनी मां के नाम अपना सब कुछ करना चाहती थीं. हालांक‍ि इस नोट में चेसली की मौत की किसी वजह का जिक्र नहीं है. 

ऑस्कर विनर Regina King के इकलौते बेटे Ian Alexander Jr ने किया सुसाइड, दो दिन पहले मनाया था बर्थडे

पर‍िवार वाले गहरे शोक में 

चेसली के पर‍िवार वाले उनकी मौत से सदमे में हैं. उन्होंने कहा 'टूट गए हैं और बेहद दुख के साथ यह खबर दे रहे हैं कि हमारी प्यारी चेसली अब इस दुन‍िया में नहीं रहीं. वह एक रोशनी थी जो अपनी खूबसूरती और ताकत से दूसरों को प्रेर‍ित करती थी. उन्हें परवाह थी, प्यार था, वो हंसती थी और हर जगह को रोशन करती थी.'

Advertisement

सुपरमॉडल Bella Hadid ने छोड़ी शराब की लत, कहा- 'अब मुझे जरूरत नहीं'

पर‍िवार वालों ने चेसली की मौत पर गहरा दुख जाते हुए आगे कहा 'चेसली प्यार बांटती थी और दूसरों की सेवा करती थी, चाहे एक अटॉर्नी के तौर पर न्याय के लिए, या मिस यूएसए या बतौर Extra की होस्ट बनकर. पर सबसे अहम, एक बेटी, बहन, दोस्त, मेंटर, कलीग के नाते हम जानते हैं कि उन्होंने जो किया जो हमेशा जिंदा रहेगा.' 

चेसली क्रिस्ट ने मई 2019 में मिस यूएसए का ख‍िताब जीता था. वे पेशे से वकील थीं. वे सोशल वर्क के तौर पर कैद‍ियों के लिए भी काम करती थीं.

 

Advertisement
Advertisement