scorecardresearch
 

Frieda Pinto के पति ने सोते हुए बेटे के सिर पर रखे स्नैक्स, मजेदार है तस्वीर

फ्रीडा पिंटो ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनके पति Cory Tran बेटे को गोद में लिये हुए हैं. फोटो में Cory ने बेटे को बेबी बैग में लिया हुआ है. बच्चा उसकी गोद में सो रहा है. ऐसे में Cory ने बेटे के सिर पर स्नैक्स का पहाड़ बना दिया है. इस पल की सेल्फी Cory Tran ने खींचकर फ्रीडा को दी है. 

Advertisement
X
पति कोरी ट्रान के साथ फ्रीडा पिंटो
पति कोरी ट्रान के साथ फ्रीडा पिंटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्रीडा ने शेयर की पति-बेटे की फनी फोटो
  • अक्टूबर में किया था शादीशुदा होने का ऐलान
  • बेटे का नाम है रूमी-रे

फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. फ्रीडा ने कुछ समय पहले ही अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. ऐसे में वह और उनके पति Cory Tran इस नए सफर को एन्जॉय करने में लगे हुए हैं. अब फ्रीडा ने फोटो शेयर कर बताया है कि कैसे उनके पति Cory Tran बेटे को सुलाते हुए उसके साथ मस्ती करते हैं. 

Advertisement

फ्रीडा पिंटो ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनके पति Cory Tran बेटे को गोद में लिये हुए हैं. फोटो में Cory ने बेटे को बेबी बैग में लिया हुआ है. बच्चा उसकी गोद में सो रहा है. ऐसे में Cory ने बेटे के सिर पर स्नैक्स का पहाड़ बना दिया है. इस पल की सेल्फी Cory Tran ने खींचकर फ्रीडा को दी है. 

Spiderman के एक्टर James Franco ने मानी सेक्स अडिक्शन की बात, जिन स्टूडेंट्स को पढ़ाया, उन्हीं के साथ सोते थे

अक्टूबर में किया था शादीशुदा होने का ऐलान

Cory Tran और बेटे की इस फनी फोटो को शेयर करते हुए फ्रीडा लिखती हैं, ''चीजें जो मैं अपने पति को करते देखती हूं, जब वो हमारे बच्चे को सुला देते हैं.'' ये फोटो सही में काफी मजेदार है. शादी के बारे में बात करें तो फ्रीडा पिंटो ने अक्टूबर 2021 में बताया था कि उन्होंने Cory Tran से शादी कर ली है. फ्रीडा ने Cory को किस करते हुए फोटो शेयर की थी. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि उन्होंने 2020 में ही शादी कर ली थी. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Freida Pinto (@freidapinto)

व्हाइट मोनोकनी में Slumdog Millionaire फेम Freida Pinto ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, वायरल PHOTOS

फ्रीडा पिंटो के पति Cory Tran एक एडवेंचर फोटोग्राफर हैं. दोनों ने अपनी शादी को सालभर से प्राइवेट रखा हुआ था. फ्रीडा ने नवम्बर 2021 में बेटे की पहली तस्वीर को शेयर किया था. साथ ही बताया था कि उन्होंने बेटे का नाम Rumi-Ray रखा है. हालांकि फ्रीडा ने बच्चे की सूरत के दीदार अभी तक सोशल मीडिया फैंस को नहीं करवाए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement