अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो अमेरिकी गायक ब्रूनो मार्स के नए म्यूजिक वीडियो में अपने कपड़े उतारती नजर आएंगी. दर्शकों ने फ्रीडा का इससे हॉट अंदाज पहले कभी नहीं देखा होगा. फ्रीडा ने इस वीडियो में ब्रूनो के साथ कई उत्तेजक सीन भी दिए हैं.
‘फ्लॉन्ट’ पत्रिका के लिए फ्रीडा पिंटो का हॉट फोटोशूट
ब्रूनो मार्स के नए म्यूजिक वीडियो 'गोरिल्ला' में फ्रीडा ने माइली साइरस के टक्कर के सीन दिए हैं. आपको बता दें कि माइली साइरस ने अपने नए म्यूजिक वीडियो 'रीयल एंड ट्रू' में स्ट्रिप किया है. इसमें न्यूड साइरस की बॉडी में पेंट किया हुआ है.
इस एल्बम में फ्रीडा हल्की रोशनी में अपने कपड़े उतारती हैं. उन्होंने फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. फिल्म में फ्रीडा का संकोची किरदार था, लेकिन यह म्यूजिक वीडियो उस किरदार से बिलकुल जुदा है. इस वीडियो में उन्होंने सेक्सी पोल डांस भी किया है. इस उत्तेजक वीडियो को ब्रूनो के फेसबुक पेज पर मंगलवार को रिलीज किया गया है.
इस वीडियो में फ्रीडा एक बार में स्ट्रिपर है, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. उसकी खूबसूरती देखकर वहां आने वाली महिलाओं को भी ईर्ष्या होती है. कार की बैकसीट में भी ब्रूनो के साथ फ्रीडा के हॉट किसिंग सीन हैं. अभिनेता लुईस गजमैन स्ट्रिप क्लब मालिक बनकर एक छोटे से रोल में आते हैं. इस एलबम में फ्रीडा ने खुलकर एक्सपोज किया है. एक सीन में वह महज अंडरवीयर में पानी की बौछार के नीचे खड़ी दिखाई दे रही हैं.