पॉपुलर सिटकॉम फ्रेंड्स के एक्टर जेम्स माइकल टाइलर का 59 की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने रविवार सुबह लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. एक्टर के मैनेजर ने जेम्स के निधन की जानकारी साझा की है. जेम्स को कैंसर था और जून में उन्होंने एक शो में इसका खुलासा किया था. उन्होंने फ्रेंड्स सीरीज में 'गंथर' का किरदार निभाया था.
जेम्स माइकल टाइलर के मैनेजर ने एक्टर के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा 'अगर आप उनसे जिंदगी में एक बार मिलते तो आप जिंदगी भर के लिए एक दोस्त कमाते.' 2018 में जेम्स के एडवांस स्टेज प्रोस्टेट कैंसर का पता चला था. यह कैंसर उनकी हड्डियों तक फैल गया था.
Fast & Furious एक्टर Paul Walker की बेटी ने रचाई शादी, Vin Diesel ने निभाई पिता की भूमिका
इसपर जेम्स के मैनेजर ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा 'वे (जेम्स) ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करना चाहते थे, उन्होंने बहादुरी से अपनी कहानी लोगों के साथ शेयर की और जो प्रोस्टेट से गुजर रहे थे उनके लिए कैंपेनर बने. वे लोगों को 40 साल की उम्र में इससे जुड़ा ब्लड टेस्ट कराने को जागरुक कर रहे थे.' जेम्स की मौत से उनकी पत्नी जेनिफर कार्नो भी दुख में हैं.
फिल्म सेट पर हादसे में सिनेमेटोग्राफर की मौत से दुखी प्रियंका चोपड़ा, बोलीं 'मैं हिल गई हूं'
'रेचल'-'मोनिका' ने जताया शोक
जेम्स की को-स्टार जेनिफर एनिस्टन ने फ्रेंड्स सीरीज से एक वीडियो शेयर कर एक्टर के प्रति शोक जताई है. उन्होंने लिखा 'फ्रेंड्स तुम्हारे बिना वैसी नहीं होती जैसी हुई. उस मुस्कुराहट के लिए शुक्रिया जो तुमने शो और हमारी जिंदगी में लाई. तुम्हें बहुत मिस करेंगे.' Courteney Cox ने लिखा 'शो के माहौल में जो आभार तुम लाते थे और उसे हर दिन सेट पर दिखाते थे, उतना ही आभार मैं तुम्हें जानने के लिए रखती हूं. Rest In Peace James.'