सुपरमॉडल इरीना शायक ने फैन्स के लिए अपनी एक टॉपलेस सेल्फी शेयर की है.
इरीना ने यह फोटो शनिवार को अपने 30 लाख फॉलोअर्स को 'हैप्पी फोर्थ ऑफ जुलाई' की शुभकामना देते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर की.
29 साल की इरीना इस सेल्फी में सिर्फ गुलाबी अंडरगार्मेंट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने बहुत हल्का सा मेकअप किया हुआ था और बाल खुले छोड़ रखे थे. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'उठो और चमको. सुप्रभात. मेरा मतलब गुड आफ्टरनून पेरिस. हैप्पी फोर्थ जुलाई.'
इनपुट: IANS