scorecardresearch
 

'फ्यूरियस 7' ने पहले दो दिन में कमाए 24 करोड़

'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की सातवीं फिल्म 'फ्यूरियस 7' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. इस फिल्म के आगे सुशांत राजपूत की फिल्म 'ब्योमकेश बख्शी' कमजोर पड़ती नजर आ रही है.

Advertisement
X
फिल्म 'फ्यूरियस 7' का पोस्टर
फिल्म 'फ्यूरियस 7' का पोस्टर

'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की सातवीं फिल्म 'फ्यूरियस 7' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. इस फिल्म के आगे सुशांत राजपूत की फिल्म 'ब्योमकेश बख्शी' कमजोर पड़ती नजर आ रही है.

Advertisement

हॉलीवुड एक्टर विन डीजल और पॉल वाकर की इस फिल्म ने पहले दो दिन में ही करीब 24 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस के ट्रेड एनलिस्टों का मानना है कि अगर यही रफ्तार बरकरार रही है तो इस फिल्म को 75 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में दिक्कत नहीं आएगी.

ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि इस फिल्म ने गुरुवार यानी ओपनिंग डे को 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं शुक्रवार को 'ब्योमकेश बख्शी' के रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने 12.30 करोड़ रुपये बटोरे. अभी शनिवार की कमाई का आंकड़ा सामने नहीं आया है. वहीं, 'ब्योमकेश बख्शी' की बात करें तो शुक्रवार को इस फिल्म का बिजनेस औसत रहा. फिल्म ने 4.20 करोड़ रुपये की कमाई की.

'फ्यूरियस 7' की शुरुआती कमाई ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुछ नए रिकॉर्ड स्थापित कर दिए है. यह 2015 में सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. इसस पहले रणबीर कपूर की 'रॉय' ने पहले दिन 10.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके अलावा 'फ्यूरियस 7' देश में अब तक ओपनिंग डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है.

Advertisement
Advertisement