scorecardresearch
 

हमास के खिलाफ इजरायली एक्ट्रेस, दिखाया हमलों का वो सच, जिसे देखकर भड़के दंगे

इजरायली एक्ट्रेस गैल गडोट ने बुधवार को अमेरिका के लॉस एंजलिस में 'बेयरिंग विटनेस' नाम की एक फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया. म्यूजियम ऑफ टॉलरेंस में दिखाई गई ये फिल्म 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले की ओरिजिनल वीडियोज मिलाकर बना है.

Advertisement
X
इजरायली एक्ट्रेस गैल गडोट
इजरायली एक्ट्रेस गैल गडोट

हॉलीवुड की 'वंडर वुमन' के रूप में जानी जाने वाली इजरायली एक्ट्रेस गैल गडोट (Gal Gadot) सुर्खियों में हैं. गैल ने बुधवार को अमेरिका के लॉस एंजलिस में 'बेयरिंग विटनेस' नाम की एक फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया था. लॉस एंजलिस के म्यूजियम ऑफ टॉलरेंस में दिखाई गई ये फिल्म 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले की ओरिजिनल वीडियोज मिलाकर बना थी.

Advertisement

एक्ट्रेस ने रखवाई स्क्रीनिंग

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि गैल गडोट अपने करीबियों के लिए इस फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन कर रही हैं. तब उनकी खूब निंदा की गई थी. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस के नाम पर खूब हंगामा हुआ. इस बीच बुधवार को ये हंगामा लॉस एंजलिस की सड़कों तक पहुंच गया. म्यूजियम ऑफ टॉलरेंस के बाहर इजरायल और फिलिस्तीन के सपोर्ट आपस में लड़ते नजर आए. वहीं कइयों ने फिल्म 'बेयरिंग विटनेस' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया.

लॉस एंजलिस में भड़के दंगे

सोशल मीडिया पर इस हंगामे की कई वीडियो वायरल हो रही हैं. यूजर्स का कहना है कि ये फिल्म झूठ फैलाने का काम कर रही हैं. इसमें हमास के इजरायल पर हमले को दिखाया गया है, लेकिन ये गाजा पट्टी पर हुए अटैक और फिलिस्तीनी नागरिकों की गंवाई जान पर बात नहीं करती है. स्क्रीनिंग के दौरान म्यूजियम के बाहर लड़ाई-झगड़े को रोकने के लिए लॉस एंजलिस पुलिस मौके पर पहुंची. यहां कुछ लोगों को मारपीट के बाद चोटिल पाया गया. हैरानी की बात ये रही कि पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया.

Advertisement

एक्ट्रेस गैल गडोट ने फिल्म की स्क्रीनिंग करवाकर सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. हर तरफ एक्ट्रेस की निंदा हो रही है. इतना ही नहीं, कई यूजर्स उन्हें जेनोसाइड का जिम्मेदार भी ठहराया जा रहा है. एक्ट्रेस को तमाम तरह की धमकियां भी मिल रही हैं. गैल गडोट पिछले काफी समय से इजरायल को अपना सपोर्ट दिखा रही हैं. उन्होंने कुछ पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं इजरायल का समर्थन कर रही हूं, आपको भी करना चाहिए.' हालांकि बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रीनिंग पर गैल गडोट खुद मौजूद नहीं थीं और न ही उन्होंने पब्लिक में इसे लेकर बात की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement