टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने रविवार रात 68वें एमी प्राइमटाइम अवॉर्ड्स समारोह में धूम मचा दी. 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज सहित 12 वर्गो में पुरस्कार मिले हैं.
इस सीरीज को 24 वर्गों में नोमिनेट किया गया था. समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने टॉम हिडलस्टन के साथ मंच शेयर किया और 'द नाइट मैनेजर' की डायरेक्टर सुसैन बियर को 'आउटस्टैंडिग डायरेंक्टिंग फॉर ए लिमिटेड सीरीज, मूवी और ड्रामेटिक स्पेशल' के लिए पुरस्कार दिया.
समारोह के अन्य बड़े विजेताओं में 'द पीपल वी.ओ.जे. सिम्पसन:अमेरिकन क्राइम स्टोरी' ने भी अपना नाम दर्ज कराया, जिसने आउटस्टैंडिंग लिमिटेड सीरीज समेत पांच पुरस्कार हासिल किए. 'वीप' को लगातार दूसरी बार आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज का पुरस्कार मिला, जबकि उसकी अभिनेत्री लुईस ड्रेफस को पांचवीं बार प्रमुख हास्य अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. वहीं जेफ्री टैंबर ने 'ट्रांस्पेरेंट' में किन्नर महिला के किरदार के लिए लगातार दूसरी बार हास्य अभिनेता की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
'डाउनटाउन एबी' में अपनी भूमिका के लिए डेम मैगी स्मिथ को उत्कृष्ट सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. रामी मलिक को 'मिस्टर रोबोट' में अपने किरदार के लिए ड्रामा सिरीज में प्रमुख अभिनेता का पुरस्कार दिया गया.