scorecardresearch
 

'गेम ऑफ थ्रोन्स' ऐमी अवॉर्ड के 23 कैटेगरी के लिए नॉमिनेट

टीवी सीरीज में नंबर वन शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को एेमी अवॉर्ड के लिए भरे जाने वाले नामांकनों में 23 कैटेगरी में नामांकित किया गया है.

Advertisement
X
टीवी सीरीज में नंबर वन शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स'
टीवी सीरीज में नंबर वन शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स'

Advertisement

फैंटैसी टीवी सीरीज में नंंबर वन शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' आज पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ चुका है. पॉवर, किंग्डम और ब्लड बाथ का यह शो ना सिर्फ दर्शकों बल्कि अवॉर्ड्ज की दुनिया पर भी राज कर रहा है.

बीते गुरुवार को एमी अवॉर्ड के लिए भरे जाने वाले नामांकनों में इस शो को 23 कैटेगरी में नामांकित किया गया है. गौरतलब है कि पिछली बार भी इस शो ने 12 एमी अवॉर्ड हथियाए थे जिनमें 'बेस्ट ड्रामा' का खिताब भी शामिल था. इस शो से जुड़े सभी कलाकारों में इससे खुशी की लहर है.

हालांकि एक तरफ नेटवर्क से जुड़े लोग परेशान भी हैं क्यूंकि लगातार नए आते शोज की वजह से ट्रेडिशनल ब्रॉडकास्ट की अहमियत गिरती जा रही है. नेटफ्लिक्स और अमेजन की स्ट्रीमिंग सर्विसेज ने नए शोज को काफी लाइमलाइट में लाया है.

Advertisement

लेकिन सभी मानते हैं कि एचबीओ चैनल 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की बदौलत सबसे ज्यादा बिड्स ले गया. अब 'गेम ऑफ थ्रोन्स' और 'मिस्टर रोबोट' का मुकाबला होगा 'बैटर कॉल सौल', 'होमलैंड', 'हाउस ऑफ कार्ड्स', 'द अमेरिकन्स' और 'डाउनटाउन एबी' से. हालांकि 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के पीटर डिंकलेग (जिन्हें पिछली बार बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का अवॉर्ड मिला था) इस बार अपना खिताब बचाने के लिए किट हैरिंगटन से भिड़ेंगे (जो कि जॉन स्नो के रोल से काफी मशहूर हो चुके हैं).

शो से जुड़ी ऐक्ट्रेसेज एमिलिया क्लार्क, लीना हैडी और मैसी विलियम्स को भी नामांकित किया गया है. 68वें प्राइम टाइम एमी शो को एबीसी चैनल पर 18 सितम्बर को प्रसारित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement