scorecardresearch
 

'गेम ऑफ थ्रोन्स' को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस 2016 में जगह मिली

लोकप्रिय टीवी सीरिज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को एक साथ 173 देशों में प्रसारण के लिए सबसे बड़े टीवी ड्रामा कार्यक्रम के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस 2016 किताब में जगह दी गयी है.

Advertisement
X
'गेम ऑफ थ्रोन्स'
'गेम ऑफ थ्रोन्स'

लोकप्रिय टीवी सीरिज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को एक साथ 173 देशों में प्रसारण के लिए सबसे बड़े टीवी ड्रामा कार्यक्रम के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस 2016 किताब में जगह दी गई है.

Advertisement

प्रसिद्ध टीवी सीरिज के पांचवें सीजन के दूसरे एपिसोड का इस साल 20 अप्रैल को सुबह 2 बजे एक साथ 173 देशों में प्रसारण किया गया था. कार्यक्रम ने एक दूसरे टीवी सीरिज 'सीएसआई' का इससे पांच हफ्ते पहले बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसका 169 देशों में प्रसारण किया गया था. टीवी सीरिज मैं आर्या स्टार्क का किरदार निभा रही मैसी विलियम्स ने कार्यक्रम की ओर से आधिकारिक प्रमाणपत्र हासिल किया.

18 साल की एक्ट्रेस ने कहा, 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के गिनीज वल्र्ड रिकॉड्र्स का हिस्सा बनने से मैं बहुत खुश हूं, मैं अपने सौतेले भाई को इसके बारे में बताउंगी जिसे हर साल क्रिसमस के मौके पर यह किताब मिलती है.

मैं उसके चेहरे के भाव देखने को बेताब हूं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस का 2016 संस्करण 10 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement