अमेरिकन टीवी शो गेम ऑफ थ्रोन्स में जोन स्नो के रोल में नजर आने वाले एक्टर किट हैरिंगटन को शुक्रवार की रात को न्यूयॉर्क के बार से बाहर निकाल दिया गया.
एंटरटेनमेंट पोर्टल TMZ ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो शराब के नशे में बार में कुछ लोगों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उसी वीडियो में कुछ लोग उन्हें पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, जिससे वो बार में कोई ड्रामा ना क्रिएट करें.
सिंगर ने नए साल पर किया खुलासा, चेहरे पर लगे थे 40 टांके
TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, वो नशे में थे और आपे से बाहर थे. वो टेबल को पीट रहे थे.
Kit Harington drunk in a New York bar. pic.twitter.com/6oFcWXLhmg
— Harry (@harry_j17) January 6, 2018
एक चशम्दीद ने बताया- किट को बाहर जाने के लिए कहा गया. वो चले भी गए, लेकिन फिर वापस आ गए. उसके बाद उन्हें बार से बाहर निकाला गया.
4 साल छोटे बॉयफ्रेंड से पेरिस हिल्टन ने की सगाई, लीक हुआ था प्राइवेट वीडियो
किट के फैंस को उन्हें इस तरह देखकर अजीब जरूर लगा होगा क्योंकि शो में वो शांत व्यक्ति के किरदार में नजर आते हैं.