गेम ऑफ थ्रोन्स का 8वां सीजन रिलीज हो चुका है. इसे लेकर पूरी दुनिया में जबरदस्त बज बना हुआ है क्योंकि ये वेब सीरीज का आखिरी सीजन है. रविवार को इस सीजन का दूसरा एपिसोड लीक हो गया, जबकि इसका शेड्यूल टाइम रविवार एचबीओ पर लीक होने के दो घंटे के बाद का था.
द रैप की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज के लीक होने का अलर्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर ये क्लेम किया गया, जर्मनी में अमेजॉन प्राइम वीडियो के जरिए शो टेलीकास्ट टाइम से पहले लीक हो गया. इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड बीते हफ्ते एजबीओ पर किया गया था.
The Great War is here.#GameofThrones begins in 10 minutes. pic.twitter.com/Jb9agsi7VL
— Game of Thrones (@GameOfThrones) April 15, 2019
सोशल मीडिया यूजर्स ने गेम ऑफ थ्रोन्स के लीक होने की खबर के साथ स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जो बता रहा था कि एपिसोड लीक हो चुका है. पोस्ट में यह दिख रहा था कि जर्मनी में अमेजॉन प्राइम पर दिखाया गया है, टाइटल में लिखा था- "Game of Thrones, Staffel 8 [dt./OV] Folge 2" or season eight, episode two.
बता दें गेम ऑफ थ्रोन्स एक अमेरिकी टीवी सीरीज़ है, जो लेखक जॉर्ज आर आर मार्टिन की किताब अ सॉंग ऑफ आइस एंड फायर पर आधारित है. अभी तक इसके सात सीजन आ चुके हैं और आठवां चल रहा है. हर सीजन में करीब 10 एपिसोड हैं और हर एपिसोड करीब 50 मिनट लंबा है. इस कहानी में सबकुछ है, राजनीति, एक्शन, खून, सेक्स, प्यार, ड्रामा, परिवार और ड्रैगन. 2011 में इस सीरीज का पहला एपिसोड आया था, अब तक 65 से ज्यादा एपिसोड आ चुके हैं. 2017 में सातवां सीजन आया था और एक साल के गैप के बाद अब आठवां सीजन आया है.