scorecardresearch
 

'घोस्टबस्टर्स' के फैन्स ने बनाया गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड

'घोस्टबस्टर्स' के फैन्स ने गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है. यह रिकॉर्ड एक ही जगह पर मौजूद बड़ी संख्या में घोस्ट की ड्रैस पहनने का है.

Advertisement
X

'घोस्टबस्टर्स' के फैन्स ने 'गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड' कायम कर दिया है. यह रिकॉर्ड एक ही जगह पर मौजूद बड़ी संख्या में घोस्ट की ड्रैस पहनने का है. इसका आयोजन सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने किया था क्योंकि जल्द ही 'घोस्टबस्टर्स' फिल्म रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

सिंगापुर के मरिना बे सैंड्स में घोस्ट की ड्रेस पहनने का यह नजारा जबरदस्त था. इस मौके पर लगभग 263 लोगों ने घोस्ट की ड्रैस पहन रखी थी. फिल्म के डायरेक्टर पॉल फेग कहते हैं, '32 साल पहले बनी इस फ्रेंचाइजी के लिए यह मौका वाकई काफी महत्वपूर्ण था क्योंकि इसे लोगों का अभूतपूर्व प्यार मिला.'

गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के ऋषि नाथ कहते हैं, 'घोस्टबस्टर' को लेकर फैन्स के प्रेम और समर्पण को देखकर हम वाकई हैरान हैं. यह जबरदस्त उपलब्धि है.' इसके बाद रेड कार्पेट भी हुआ जिसमें घोस्टबस्टर की स्टार मेलिसा मैकार्थी और डायरेक्टर पॉल फेग मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement