'घोस्टबस्टर' हॉलीवुड की सुपरहिट सीरीज है और इस सीरीज की पहली फिल्म 1984 में आई थी. लेकिन अब लगभग 32 साल बाद इसकी एक और फिल्म आ रही है. लेकिन यह फिल्म पहली से काफी अलग है.
मजेदार यह कि इस बार बिगड़ैल भूतों पर काबू पाने का काम लड़कियों का ग्रुप करता नजर आएगा. हालांकि इसकी पहले की फिल्मों में बिल मुरे और उनकी टीम इस काम को अंजाम दिया करती थी.हीट, आइडेंटिटी थेफ्ट जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मेलिसा मैकार्थी इसमें गुदगुदाती नजर आएंगी. उनके अलावा फिल्म में क्रिस्टन विग, केट मैकिनॉन, लेस्ली जोन्स, चार्ल्स डांस, माइकेल कैनेथ विलियम्स और क्रिस हेम्सवर्थ लीड रोल में हैं. ये 3डी फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को पॉल फेग ने डायरेक्ट किया है. भूतों पर काबू पाने की यह जंग दिलचस्प रहने वाली है.
देखें फिल्म 'घोस्टबस्टर' का ट्रेलर: