गैरेथ एडवर्ड्स निर्देशित फिल्म 'गॉडजिला' अमेरिका के सिनेमाघरों में आठ जून 2018 को उतरेगी. वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, वार्नर ब्रदर्स बैनर ने इस बात की पुष्टि की है कि वह 'गॉडजिला' के निर्देशक एडवर्ड्स के साथ फिल्म का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं.
एडवर्ड्स इस समय 'स्टार वार्स' श्रृंखला की अगली फिल्म की तैयारी में व्यस्त हैं.