गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष थीओ किंगमा ने पेरिस में मैगजीन 'शार्ली हेब्दो' पर हमले की निंदा की.
इस अवसर पर किंगमा ने साउथ कोरिया से लेकर पेरिस तक हर कहीं अभिव्यक्ति की आजादी पर जोर दिया. उन्होंने कहा, 'कला को बयां करने की आजादी दुनिया भर में एक प्रकाश स्तंभ है. उत्तर कोरिया से लेकर पेरिस तक हम हर जगह एकजुट हैं.' बुधवार को फ्रांस की पत्रिका 'शार्ली हेब्दो' के दफ्तर पर हमले में 12 लोगों की मौत हो गयी थी. अवार्ड समारोह में जॉर्ज क्लूनी, कैथी बेट्स और हेलन मीरेन ने ‘जी सुइस शार्ली’ का बैज लगा रखा था. दुनिया भर में प्रेस की आजादी के समर्थक इस नारे का इस्तेमाल कर रहे हैं.
साउथ कोरिया ने फिल्म ‘द इंटरव्यू’ की निंदा की थी और हैकरों ने इसका प्रदर्शन करने वाले थियेटरों पर हमले की धमकी दी थी. बाद में सोनी ने इस फिल्म को हटा लिया और कुछ ही सिनेमाघरों में इसको रिलीज किया गया.
इनपुट: PTI