scorecardresearch
 

Golden Globes 2016: 'द रेवेनैंट' ने लगाई हैट्रिक, डिकैप्रियो को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब

अमरीका के लॉस एंजेलिस में 73वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में लियोनार्डो डी कैप्रियो को 'द रेवेनैंट' फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा फि‍ल्म) का अवॉर्ड मिला.

Advertisement
X
Golden Globes 2016 में डि कैप्रियो की रही धूम
Golden Globes 2016 में डि कैप्रियो की रही धूम

Advertisement

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 73वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का आयोजन किया गया. अभिनेत्री-सिंगर लेडी गागा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया.

फिल्म 'द रेवनेंट' 73वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एक बड़ी विजेता बनकर उभरी और पुरस्कारों की हैट्रिक लगाने में कामयाब रही है. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पिक्चर ड्रामा, लियोनार्डो डि कैप्रियो के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब मिला है. इस फिल्म की स्पर्धा 'कैरल', 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड', 'रूम' और 'स्पॉटलाइट' से थी.

इस रात सबसे ज्यादा निराशा समलैंगिक महिलाओं के रोमांस पर आधारित 'कैरल' के हाथ लगी क्योंकि उसे पांच नामांकनों के बावजूद खाली हाथ ही लौटना पड़ा. ऑस्कर के पूर्व संकेत माने जाने वाले ग्लोब्स में डि कैप्रियो को मिली जीत ने उनके लिए पहले एकेडमी अवॉर्ड की संभावना बढ़ा दी है. उन्हें यह पुरस्कार सत्य घटना पर आधारित 'द रेवेनैंट' में उनकी भूमिका ह्यूग ग्लास के लिए मिल सकता है. इस फिल्म का निर्देशन अलेजान्द्रो गोंजालेज इनैरीतू ने किया है.

Advertisement

अपने साथ नामित हुए लोगों, अपने निर्देशक और सह-कलाकार टॉम हार्डी का नाम लेते हुए 41 साल के कैप्रियो ने कहा कि यह जीत एक अतुलनीय सम्मान है. फिल्म के दौरान रहे बेहद खराब मौसम का जिक्र करते हुए डि क्रैप्रियो ने कहा कि यह फिल्म विश्वास के बारे में थी और हमारे विश्वास का पात्र हमारे निर्देशक से बेहतर कोई नहीं था. वह और पूरा क्रू इस फिल्म को बनाने के लिए जिस गहराई तक चले गए, वह अतुलनीय था. अपने संबोधन के अंत में उन्होंने स्वदेशी अधिकारों के प्रति समर्थन जताया.

उन्होंने कहा, मैं दुनिया के सभी स्वदेशी लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं. यह समय है कि हम हमारी धरती की सुरक्षा करें और आपकी आवाज सुनें. ब्री लार्सन ने फिल्म 'रूम' में एक बंद स्थान पर अपने पांच साल के बेटे के साथ वर्षों तक बंद रहने वाली महिला की दमदार भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (ड्रामा कैटेगरी) का खिताब जीता. 'रूम' फिल्म में भूमिका के लिए ब्री लार्सन ने मोशन पिक्चर ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता.

Advertisement
Advertisement