गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2017 की घोषणा जारी है. इस अवॉर्ड समारोह में प्रियंका चोपड़ा शो प्रजेंटर के तौर पर नजर आईं हैं. एनबीसी पर द टुनाइट शो के होस्ट जिमी फैलन इस समारोह को होस्ट कर रहे हैं.
लाला लैंड, मूनलाइट, मैनचेस्टर बाइ द सी जैसी फिल्मों को इस होड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. 'लाला लैंड', 'मूनलाइट' जैसी फिल्मों में जानिए किस कैटेगरी में कौन सी फिल्म ने बाजी मारी है. आपको गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अच्छा करने वाली फिल्मों को ऑस्कर का भी दावेदार माना जाता है.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फिल्म): एरॉन टेलर-जॉनसन (नक्टर्नल एनिमल्स)
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर: ला ला लैंड
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग: सिटी ऑफ स्टार्स (ला ला लैंड)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फिल्म): वायोला डेविस (फेंसेस)
बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल या कॉमेडी): रायन गॉजलिंग (ला ला लैंड)
बेस्ट स्क्रीनप्ले: डेमियन चजैल (ला ला लैंड)
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: जूटोपिया
विदेशी भाषा की बेस्ट फिल्म: एल
बेस्ट एक्ट्रेस: वायोला डेविस (फेंन्सेज)
टेलीविजन या मोशन पिक्चर के लिए मिनी सीरिज में बेस्ट एक्टिंग: ह्यूज लॉरी (द नाइट मैनेजर)
टेलीविजन या मोशन पिक्चर के लिए बनने वाली बेस्ट लिमिटेड सीरीज: 'द पीपल वर्सेज ओजे सिम्पसन: अमेरिकन क्राइस स्टोरी'
मिनी सिरीज में बेस्ट एक्ट्रेस: सारा पॉल्सन ('द पीपल वर्सेज ओजे सिम्पसन: अमेरिकन क्राइस स्टोरी')
टेलीविजन सीरीज में बेस्ट म्यूजिकल: अटलांटा
बेस्ट टीवी सीरीज एक्टर, ड्रामा: बिली बॉब थॉर्न्टन
मोशन पिक्चर में बेस्ट सहायक अभिनेता: आरोन टेलर-जॉन्सन
एनीमेटेड फीचर फिल्म: जूटोपिया
Casey Affleck presents a clip of @MBTSMovie, which is nominated for Best Motion Picture - Drama at the #GoldenGlobes. pic.twitter.com/jepZRqKCRX
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 9, 2017
पहली बार फेसबुक और इंस्टाग्राम गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट की तस्वीरें और वीडियो दिखाए जा रहे हैं. फेसबुक ने हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) के साथ साझेदारी की है जिसके तहत फेसबुक पर जानी-मानी हस्तियों के रेड कार्पेट अनुभव को दिखाया जा रहा है.
Backstage with #GoldenGlobes presenters @priyankachopra and @JDMorgan! pic.twitter.com/6PQfMpEN16
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 9, 2017
इंस्टाग्राम ने दो फैशन फोटोग्राफरों के साथ डील की है जो सितारों की गतिविधियों की तस्वीरें लेंगे. ट्विटर ने 'गोल्डनगलोब्स डॉट ट्विटर डॉट कॉम' पर समारोह का सीधा प्रसारण उपलब्ध कराने के लिए एचएफपीए के साथ साझेदारी की है.