Golden Globes 2019 76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की शुरुआत भारतीय समयानुसार 7 जनवरी को सुबह 7.30 बजे हो चुके है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अवॉर्ड शो का लाइव टेलीकास्ट कलर्स इनफिनिटी, कॉमेडी सेंट्रल इंडिया और वीएच 1 इंडिया चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है. अवॉर्ड शो में लेडी गागा की फिल्म A Star Is Born के Shallow को ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.
Golden Globes अवॉर्ड पाने के बाद सिंगर लेडी गागा खुद को रोक नहीं सकीं. इमोशनल लेडी गागा ने कहा, म्यूजिक इंडस्ट्री में महिला को गंभीरता से लिया जाना काफी मुश्किल है. पर्पल कलर के आउटफिट में अवॉर्ड शो में पहुंचीं लेडी गागा के लिए यह सम्मान बहुत मायने रखता है. अवॉर्ड जीतने के बाद इमोशनल लेडी गागा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
Shallow winning best original song at the 2019 Golden Globes
बता दें इस अवॉर्ड शो में रोमा के लिए अल्फांसो को नॉमिनेट किया गया है. ग्रीन बुक के लिए पीटर फेरली को नॉमिनेट किया गया. ड्रामा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में ग्लेन क्लोज को नॉमिनेट किया गया है. ए स्टार इज बोर्न फिल्म के लिए लेडी गागा को नॉमिनेट किया गया.
Congratulations to Darren Criss (@DarrenCriss) - Best Performance by an Actor in a Limited Series or a Motion Picture Made for Television - The Assassination of Gianni Versace: American Crime Story (@ACSFX). - #GoldenGlobes pic.twitter.com/NzTgRMfIy7
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 7, 2019
Congratulations to Roma (Mexico) (@ROMACuaron) - Best Motion Picture - Foreign Language. - #GoldenGlobes pic.twitter.com/kSFHuSlbFK
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 7, 2019
Congratulations to Christian Bale - Best Performance by an Actor in a Motion Picture - Musical or Comedy - Vice (@vicemovie). - #GoldenGlobes pic.twitter.com/C9WP98HYQI
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 7, 2019