scorecardresearch
 

Golden Globes 2022 Full List of Winners: स्क्विड गेम के 77 साल के O Yeong Su ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग अवॉर्ड

Golden Globes 2022 Full List of Winners: नेटफ्लिक्स के सबसे पॉपुलर शोज में से एक स्क्विड गेम को दुनियाभर में सफलता मिली थी. यह नेटफ्लिक्स के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शोज की लिस्ट में टॉप पर रहा. ऐसे में अब गोल्डन ग्लोब्स 2022 में O Yeong Su को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - टीवी के अवॉर्ड से नवाजा गया है. 

Advertisement
X
स्क्विड गेम के स्टार O Yeong Su
स्क्विड गेम के स्टार O Yeong Su
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Golden Globes 2022 के विजेताओं की लिस्ट
  • कोरियन एक्टर ने जीता अवॉर्ड
  • स्क्विड गेम है नेटफ्लिक्स का टॉप शो

हॉलीवुड के बड़े अवॉर्ड्स में से एक Golden Globes ने अपने साल 2022 के विजेताओं की लिस्ट जारी कर दी है. Golden Globes 2022 में कई शोज और फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था. इसमें हॉलीवुड के स्टार्स के साथ-साथ कोरियन शो स्क्विड गेम के 77 साल के एक्टर O Yeong Su ने बड़ी जीत हासिल की है. 

Advertisement

नेटफ्लिक्स के सबसे पॉपुलर शोज में से एक स्क्विड गेम को दुनियाभर में सफलता मिली थी. यह नेटफ्लिक्स के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शोज की लिस्ट में टॉप पर रहा. ऐसे में अब गोल्डन ग्लोब्स 2022 में O Yeong Su को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - टीवी के अवॉर्ड से नवाजा गया है. 

ये रही Golden Globes 2022 के विजेताओं की पूरी लिस्ट:

बेस्ट मोशन पिक्चर – ड्रामा

बेलफास्ट 

CODA 

ड्यून

किंग रिचर्ड

द पावर ऑफ द डॉग--विजेता

बेस्ट डायरेक्टर – मोशन पिक्चर 

Kenneth Branagh, बेलफास्ट 

Jane Campion, द पावर ऑफ द डॉग--विजेता

Maggie Gyllenhaal, द लॉस्ट डॉटर 

Steven Spielberg, वेस्ट साइड स्टोरी

Denis Villeneuve, ड्यून

कौन हैं PAK एक्टर हुमायूं सईद? जिन्हें मिली The Crown में एंट्री, प्रिंसेस डायना की लवलाइफ से जुड़ा कनेक्शन

बेस्ट स्क्रीनप्ले – मोशन पिक्चर 

लिकोराइस पिज्जा

बेलफास्ट--विजेता

Advertisement

द पावर ऑफ द डॉग

डोंट लुक अप

बींग द रिकार्डोस

बेस्ट एक्ट्रेस इन मोशन पिक्चर – ड्रामा

जेसिका चेस्टेन, द आईज ऑफ टैमी फेय 

ओलिविआ कोलमैन, द लॉस्ट डॉटर

निकोल किडमैन, बींग द रिकार्डोस--विजेता 

लेडी गागा, हाउस ऑफ गूची

क्रिस्टन स्टुअर्ट, स्पेंसर

बेस्ट एक्टर इन मोशन पिक्चर – ड्रामा

महरशाला अली, स्वान सॉन्ग 

हाविअर बार्डेम, बींग द रिकार्डोस

बेनेडिक्ट कंबरबैच, द पावर ऑफ द डॉग

विल स्मिथ, किंग रिचर्ड--विजेता 

डेंजेल वाशिंगटन, द ट्रेजेडी ऑफ मैकबेथ

बेस्ट मोशन पिक्चर – म्यूजिकल या कॉमेडी

सायरानो 

डोंट लुक अप

लीकोराइस पिज्जा 

टिक, टिक... बूम!

वेस्ट साइड स्टोरी--विजेता

बेस्ट एक्ट्रेस इन अ मोशन पिक्चर – म्यूजिकल या कॉमेडी 

Marion Cotillard, अनेट 

Alain Haim, लीकोराइस पिज्जा

जेनिफर लॉरेन्स, डोंट लुक अप

एमा स्टोन, क्रुएला

रेचल ज़ेग्लर, वेस्ट साइड स्टोरी--विजेता

'Full House' फेम एक्टर-कॉमेडियन 'Bob Saget' का निधन, होटल के कमरे में मृत पाए गए

बेस्ट एक्टर इन अ मोशन पिक्चर – म्यूजिकल या कॉमेडी 

लियोनार्डो दी केप्रिओ , डोंट लुक अप

पीटर डिंकलेज, सायरानो 

एंड्रू गारफील्ड, टिक, टिक... बूम! --विजेता

कूपर हॉफमन, लीकोराइस पिज्जा

एंथनी रामोस, इन द हाइट्स 

बेस्ट एक्ट्रेस इन अ सपोर्टिंग रोल इन मोशन पिक्चर

Caitríona Balfe, बेलफास्ट

अरियाना डीबोस, वेस्ट साइड स्टोरी--विजेता

किर्स्टन डंस्ट, द पावर ऑफ द डॉग

Aunjanue Ellis, किंग रिचर्ड

Ruth Negga, पासिंग

बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल इन मोशन पिक्चर

Advertisement

बेन एफ्लेक, द टेंडर बार

जेमी डोरनन, बेलफास्ट

Ciarán Hinds, बेलफास्ट

Troy Kotsur, CODA

Kodi Smit-McPhee, द पावर ऑफ द डॉग--विजेता

बेस्ट मोशन पिक्चर – एनिमेटेड

एन्कांतो--विजेता

फ्ली 

लूका 

My Sunny Maad

राया एंड द लास्ट ड्रैगन 

बेस्ट ओरिजिनल स्कोर – मोशन पिक्चर

The French Dispatch द फ्रेंच डिस्पैच 

एन्कांतो

द पावर ऑफ द डॉग

पैरेलल मदर्स 

ड्यून--विजेता 

बेस्ट मोशन पिक्चर – फॉरेन लैंग्वेज

कम्पार्टमेंट न. 6 (फिनलैंड, रूस, जर्मनी)

ड्राइव माय कार (जापान)--विजेता

द हैंड ऑफ गॉड (इटली)

अ हीरो (फ्रांस, ईरान)

पैरेलल मदर्स (स्पेन)

बेस्ट टेलीविजन सीरीज – ड्रामा

लूपिन 

द मॉर्निंग शो

पोज 

स्क्विड गेम 

सक्सेशन--विजेता

बेस्ट एक्टर इन अ टेलीविजन सीरीज – ड्रामा

ब्रायन कॉक्स, सक्सेशन

ली जंग-जे, स्क्विड गेम

बिली पोर्टर, पोज

जेरेमी स्ट्रांग, सक्सेशन--विजेता

Omar Sy, लूपिन 

बेस्ट एक्ट्रेस इन अ टेलीविजन सीरीज – ड्रामा

Uzo Aduba, इन ट्रीटमेंट

जेनिफर एनिस्टन, द मॉर्निंग शो

क्रिस्टीन बारांस्की, द गुड फाइट

एलिजाबेथ मॉस, द हैंडमेड्स टेल

माइकला जे रॉड्रिगेज, पोज--विजेता

बेस्ट लिमिटेड या मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजन

डोपसिक

इम्पीचमेंट 

मेड

Mare of Easttown

द अंडरग्राउंड रेलरोड--विजेता

बेस्ट एक्टर इन अ लिमिटेड या मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजन

Paul Bettany, वांडा विजन   

ऑस्कर आईजैक, सीन्स फ्रॉम अ मैरिज

माइकल कीटन, डोपसिक--विजेता

इवान ग्रेगर, हॉलस्टन 

तहर रही, द सरपेंट

बेस्ट एक्ट्रेस इन अ लिमिटेड या मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजन

जेसिका चेस्टेन, सीन्स फ्रॉम अ मैरिज

Advertisement

सिंथिया एरिवो, जीनियस 

एलिजाबेथ ओल्सन, वांडा विजन 

Margaret Qualley, मेड

केट विंस्लेट, Mare of Easttown--विजेता

बेस्ट एक्ट्रेस इन अ सपोर्टिंग रोल इन अ सीरीज, लिमिटेड या मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजन

Jennifer Coolidge, द व्हाइट लोटस 

केटलिन डेवेर, डोपसिक

एंडी मैकडोवेल, मेड

साराह स्नूक, सक्सेशन--विजेता

Hannah Waddingham, टेड लासो 

बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल इन अ सीरीज, लिमिटेड या मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजन

Billy Crudup, द मॉर्निंग शो

Kieran Culkin, सक्सेशन

Mark Duplass, द मॉर्निंग शो

Brett Goldstein, टेड लासो 

O Yeong-su, स्क्विड गेम--विजेता

 

Advertisement
Advertisement