scorecardresearch
 

गूगल का डूडल सिंगर सेलेना क्विंटानिला को समर्पित, 23 साल की उम्र में कर दी गई थी हत्या

बिलबोर्ड की खबर के मुताबिक, क्विंटानिला का पहला स्टूडियो अल्बम 'सेलेना' 17 अक्टूबर 1989 को रिलीज हुआ था. इसके साथ ही सेलेना ने पांच और अल्बमों में मुख्य गायिका की भूमिका निभाई थी. उन्हें टीजानो संगीत की रानी कहा जाता था.

Advertisement
X
सिंगर पर गूगल का डूडल (फोटो गूगल)
सिंगर पर गूगल का डूडल (फोटो गूगल)

Advertisement

गूगल ने मंगलवार को लैटिन संगीत की सबसे अविश्वसनीय स्टार और दिवगंत मैक्सिकन-अमेरिकी गायिका सेलेना क्विंटानिला को एक एनिमेटेड गायन कार्टून डूडल समर्पित किया है. बिलबोर्ड की खबर के मुताबिक, क्विंटानिला का पहला स्टूडियो अल्बम 'सेलेना' 17 अक्टूबर 1989 को रिलीज हुआ था. इसके साथ ही सेलेना ने पांच और अल्बमों में मुख्य गायिका की भूमिका निभाई थी. उन्हें टीजानो संगीत की रानी कहा जाता था.

गूगल डॉट कॉम ने कहा, "आज हम सेलेना क्विंटानिला के लिए जश्न मना रहे हैं, जो एक मैक्सिकन-अमेरिकी संगीतकार और मनोरंजन हस्ती, फैशन ट्रेंडसेटर, भावपूर्ण उद्यमी, समुदाय परोपकारी, और उन लोगों में से एक, जिन्होंने मुझे आगे बढ़ना सिखाया." क्विंटानिला की 1993 में हत्या कर दी गई थी। उस समय वह महज 23 साल की थीं.

गूगल डूडल के वैश्विक मार्केटिंग अध्यक्ष पेर्ला कैंपो ने कहा, "सेलेना विश्व स्तर पर लेटनिक्स, आव्रजकों और द्विसांस्कृतिक समुदाय के लिए आशा और प्रेरणास्रोत बन चुकी हैं. उनकी सांस्कृतिक विरासत के सभी हिस्सों को गले लगाने और जश्न मनाने के साथ प्रतिकूल परिस्थितियों में लगातार बने रहने की उनकी कहानी ने लाखों लोगों के साथ एक भावनात्मक संबंध बना लिया है."

Advertisement

Advertisement
Advertisement