scorecardresearch
 

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2015 में इन्होंने मारी बाजी

स्टैपल्स सेंटर में 57वें ग्रैमी अवॉर्ड की घोषणा हो गई है. इग्गी आजालिया, बेस्तिले, ब्रैंडी क्लार्क और हईम को पछाड़ते हुए बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का खि‍ताब सैम स्मिथ ने जीता है. हर्टफोर्डशायर में जन्मे स्मिथ (22) की ‘स्टे विद मी’, ‘आई एम नॉट द ओनली वन’ और ‘मनी ऑन माई माइंड’ जैसे कई एलबम लोकप्रिय रहे हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

स्टैपल्स सेंटर में 57वें ग्रैमी अवॉर्ड की घोषणा हो गई है. इग्गी आजालिया, बेस्तिले, ब्रैंडी क्लार्क और हईम को पछाड़ते हुए बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का खि‍ताब सैम स्मिथ ने जीता है. हर्टफोर्डशायर में जन्मे स्मिथ (22) की ‘स्टे विद मी’, ‘आई एम नॉट द ओनली वन’ और ‘मनी ऑन माई माइंड’ जैसे कई एलबम लोकप्रिय रहे हैं.

Advertisement

स्मिथ को उनके ‘द लोनली ऑवर’ एलबम के लिए बेस्ट पॉप सिंगर का भी अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड पाने के बाद स्मिथ ने कहा, 'मेरी जिंदगी की इस खूबसूरत रात के लिए आप सभी को शुक्रिया. इस रिकॉर्ड को बनाने से पहले मैंने इसके लिए तमाम कोशिशें कीं और अपने संगीत को सुनने योग्य बनाया. मैंने अपना वजन कम करने की कोशिश की और सुंदर संगीत बनाया.'

ग्रैमी अवार्ड्स में नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की किताब 'आई एम मलाला: हाउ वन गर्ल स्टुड अप फॉर एजुकेशन एंड चेंज्ड द वर्ल्ड' के ऑडियो संस्करण को बेस्ट चिल्ड्रन्स एलबम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह किताब पाकिस्तानी नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई का संस्मरण है. मलाला लड़कियों की शिक्षा के लिए तालिबानी गोली का शिकार बनी थीं.

ग्रैमी अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट-
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट: सैम स्मिथ
बेस्ट पॉप डुओ/ ग्रुप परफॉर्मेंस: ए ग्रेट बिग वर्ल्ड विद क्रिस्टिना अगुलिरा (से समथिंग)
बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एलबम: टोनी बैनेट और लेडी गागा (चीक टू चीक)
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस: जैक व्हाइट (लाजारेटो)
बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस: टैनासियस डी (द लास्ट लाइन)
बेस्ट रॉक सॉन्ग: पारामोर (आइंट इट फन) हैली विलियम्स और टेल यॉर्क (सॉन्गराइटर)
बेस्ट अल्टरनेटिव रॉक एलबम: सेंट विंसेंट (सेंट विंसेंट)
बेस्ट रैप परफॉर्मेंस: केंड्रिक लामर (आई)
बेस्ट रैप/ संग कोलेबरेशन: एमिनेम फिचरिंग रिहाना (द मॉन्स्टर)
बेस्ट रैप सॉन्ग: केंड्रिक लामर (आई), के. डकवर्थ और सी. स्मि‍थ (सॉन्गराइटर)
बेस्ट रैप एलबम: एमिनेम (द मार्शल मैथर्स एलपी2)
बेस्ट ट्रेडिशनल आर एंड बी परफॉर्मेंस: जीसस चिल्ड्रन (रॉबर्ट ग्लैसपर एक्सपेरिमेंट फिचरिंग लालह हैथवे और मैलकॉम-जमाल वार्नर)
बेस्ट आर एंड बी सॉन्ग: बियोंसे फिचरिंग जे जेड (ड्रंक इन लव), स्वान कार्टर, रसूल डियाज, नोएल फिशर, जिरोम हारमोन, बियोंसे नोवेल्स, टिमोथी मोजली, एंड्री इरिक प्रॉक्टर और ब्रायन सोको, सॉन्गराइटर्स
बेस्ट अर्बन कंटेम्पररी एलबम: फैरल विलियम्स (गर्ल)
बेस्ट आर एंड बी एलबम: टोनी ब्रैक्सटन और बेबीफेस (लव, मैरिज एंड डायवोर्स)

Advertisement

पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
Advertisement