scorecardresearch
 

ग्रैमी 2019: अवॉर्ड जीतने से चूके फाल्गुनी शाह-प्रशांत मिस्त्री

अमेरिका में 61वें ग्रैमी अवॉर्ड्स समारोह को एलिसिया कीज ने होस्ट किया.  इवेंट में लेडी गागा से लेकर माइली सायरस और कार्डी बी ने शिरकत की.

Advertisement
X
फाल्गुनी शाह  (PHOTOS- Twitter)
फाल्गुनी शाह (PHOTOS- Twitter)

Advertisement

61वां ग्रैमी अवॉर्ड्स अमेरिका के लॉस एंजिलिस दिया गया. अवॉर्ड समारोह को एलिसिया कीज ने होस्ट किया.  इवेंट में लेडी गागा से लेकर माइली सायरस और कार्डी बी ने शिरकत की. इंड‍ियन सेलेब्स में संगीतकार एआर रहमान अपनी बेटी के साथ इवेंट में पहुंचें. शो में भारतीय मूल की गायिका फाल्गुनी शाह और संगीत निर्माता प्रशांत मिस्त्री ग्रैमी अवॉर्ड जीतने से चूक गए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ लंदन के रहने वाले भारतीय संगीत निर्माता, मिक्स व मास्टरिंग इंजीनियर प्रशांत मिस्त्री का एल्बम 'सिंबल' 61वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम के लिए नॉमिनेट हुआ था. लेकिन अवॉर्ड पुरस्कार 'आई इन द स्काई-35 एनिवर्सरी एडिशन' को मिला. वहीं, फाल्गुनी अपने एल्बम 'फालुज बाजार' के लिए बेस्ट चिल्ड्रन्स म्यूजिक कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इस पुरस्कार को लूसी कलंटारी एंड द जैज कैट्स ने 'ऑल द साउंड्स' के लिए जीता.

Advertisement

अवॉर्ड शो में पहुंचें एआर रहमान ने रविवार रात समारोह की एक तस्वीर ट्वीट की. इस तस्वीर में रहमान अपनी बेटी रहीमा संग नजर आए. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सब ग्रैमी अवॉर्ड्स नाइट में जाने के लिए तैयार."

कोरियाई बैंड बीटीएस ने रचा इतिहास

ग्रैमी अवार्ड्स 2019 में दक्षिण कोरियाई बॉय बैंड बीटीएस ने अवॉर्ड प्रेजेंट कर इतिहास रच दिया है. ऐसा करने वाला यह पहला कोरियाई पॉप ग्रुप है. बैंड ने रविवार रात को बेस्ट आरएंडबी एल्बम कैटेगरी में गायिका एच.ई.आर उर्फ गैब्रिएला 'गेबी' विल्सन को उनके एल्बम 'एच.ई.आर' के लिए अवॉर्ड दिया.

Advertisement
Advertisement