scorecardresearch
 

ग्रेविटी की भारी भरकम ओपनिंग. बेशरम पसर गई और वॉर को सबने बोला छोड़ न यार

जेम्स कैमरॉन की फिल्म अवतार की टक्कर की बताई जा रही हॉलीवुड फिल्म ग्रेविटी ने भारत में भी पहले हफ्ते में जोरदार कमाई की है. फिल्म ने पेड प्रिव्यू, थ्री डी और रेगुलर स्क्रीनिंग के जरिए 8 करोड़ रुपये कमाए हैं

Advertisement
X
फिल्म ग्रेविटी का पोस्टर
फिल्म ग्रेविटी का पोस्टर

जेम्स कैमरॉन की फिल्म अवतार की टक्कर की बताई जा रही हॉलीवुड फिल्म ग्रेविटी ने भारत में भी पहले हफ्ते में जोरदार कमाई की है. फिल्म ने पेड प्रिव्यू, थ्री डी और रेगुलर स्क्रीनिंग के जरिए 8 करोड़ रुपये कमाए हैं.सांड्रा बुलक और जॉर्ज क्लूनी की ये फिल्म स्पेस स्टेशन में हुए एक्सडेंट और फिर बचने-मरने के बीच की कहानी है.

Advertisement

देखें फिल्म ग्रेविटी का ट्रेलर


उधर रणबीर कपूर की बेशरम दूसरे हफ्ते बची खुची स्क्रीन्स पर भी औंधे मुंह गिरी. फिल्म ने दूसरे हफ्ते में महज 3.10 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह से बेशरम पहले दिन की 21 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग के बावजूद सिर्फ 58.46 करोड़ रुपये ही कमा चुकी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसे फ्लॉप करार दिया है.विदेशों में भी फिल्म 44 देशों में रिलीज के बावजूद 20 करोड़ से भी कम कमा पाई.

पढ़ें फिल्म बेशरम का रिव्यू

पिछले हफ्ते रिलीज हुई शरमन जोशी, सोहा अली खान और जावेद जाफरी की स्मॉल बजट वॉर कॉमेडी वॉर छोड़ न यार को भी दर्शकों का ठंडा रेस्पॉन्स ही मिला. फिल्म पहले वीकएंड पर सिर्फ 4.5 करोड रुपये ही कमा सकी. इस हफ्ते बुधवार को अक्षय कुमार की बॉस रिलीज हो रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की सेहत सुधरने की गुंजाइश कम ही है.

Advertisement

पढ़ें फिल्म वॉर छोड़ न यार का रिव्यू

 

Advertisement
Advertisement