Grey's Anatomy फेम एक्ट्रेस Caterine Scorsone के घर में भयंकर आग लगी. एक्ट्रेस का पूरा घर जलकर राख हो गया. जिस वक्त आग लगी, उस वक्त अंदर कैटरिना अपने तीनों बच्चों के साथ घर में मौजूद थीं. एक्ट्रेस तीनों बच्चों को किसी तरह उस धधकती आग से बचा पाईं.
बाल बाल बची जान
हॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरिना स्कॉरसन के साथ एक गंभीर हादसा हुआ. इस हादसे में एक्ट्रेस और उनके तीनों बच्चों की जान पर बन आई थी. एक्ट्रेस ने इस हादसे की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम के जरिए दी. कैटरिना ने अपने घर की कई फोटोज शेयर की और बताया कि कितना डरावना एक्सपीरियंस था. उस वक्त उनके बच्चे घर में ही खेल रहे थे. फोटो के जरिए कैटरिना ने दिखाया कि उनका आशियाना अब उजड़ चुका है.
शेयर की घर की फोटो
कैटरिना ने लिखा- नमस्ते दोस्तों. कुछ दिन पहले मेरा घर जल गया. जब मैं अपने खेलते कूदते बच्चों को सोने के लिए रेडी कर रही थी. उन्हें नहलाकर लाई थी. अचानक मैंने नोटिस किया कि टब के चारों ओर से धुआं निकल रहा था. जब मैंने आगे चेक किया तो एक घने काले धुएं की पूरी नदी जमी हुई थी और वो पूरे घर में भर रही थी. आग की एक खासियत होती है, वो बहुत जल्दी फैलती हैं. मेरे पास सिर्फ दो मिनट थे, जिसमें मैं अपने बच्चों को बचा सकती थी. हम वहां से तुरंत भाग निकले. हम जूते ही पहन पाए होंगे, लेकिन हम बच गए. मेरे बच्चे बच गए. इसके लिए मैं बहुत ग्रेटफुल हूं.
आग में झुलसे पालतू जानवर
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- लेकिन दुख की बात ये है कि हमने अपने चारों पेट्स को खो दिया. हम अब भी इस दुख से गुजर से रहे हैं. हम खुशगुजार हैं कि हमें उनके साथ प्यार भरा वक्त बिताने को मिला. ये पोस्ट मेरे घर में लगी उस आग के लिए नहीं है. ये पोस्ट उस कम्यूनिटी के लिए है. ये पोस्ट है उन लोगों के लिए हैं, जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में हमारी मदद की. धन्यवाद फायरफाइटर्स का, धन्यवाद इन्वेस्टीगेशन करने वालों का. धन्यवाद उन पड़ोसियों का जिनके दरवाजे पर हमने बेहिसाब खटखटाया और उन्होंने जवाब दिया. धन्यवाद उन पेरेंट्स का, उन दोस्तों का, जिन्होंने मेरे बच्चों के लिए खिलौने, बुक्स, कपड़े, खाने का सामान और बाकि जरूरी सामान भेजा. मेरी बहन जो एमरजेंसी में मेरे पास आई, मेरे बच्चों का ध्यान रखा ताकि मैं काम निपटा सकूं.
इसी के साथ कैटरिना ने ये भी कहा कि हमने इस हादसे से बहुत कुछ सीखा है. जिंदगी में सबसे बड़ी चीज जो आपके लिए मायने रखती है, वो है प्यार. यहां मैं वो फोटोज शेयर कर रही हूं, जिसे हमने खो दिया है. लेकिन ये सीखा कि अपनी कम्यूनिटी से प्यार करना कितनी बड़ी चीज है.
कौन हैं कैटरिना स्कॉर्सोन
कैटरिना स्कॉर्सोन ग्रेज एनाटॉमी में डॉक्टर एमेलिया शेफर्ड के रोल के लिए फेमस हैं. इसके अलावा वो शॉक ट्रीटमेंट, द डेविल्स अरिदमैटिक, रेटेड एक्स, स्टेशन 19 में भी नजर आई थीं. कैटरिना के तीन बच्चे हैं- एलिजा, पलोमा, और आर्विन लुसिंडा. कैटरिना की शादी रॉब गाइल्स से हुई थी, लेकिन शादी के दस साल बाद ही उनका डिवॉर्स हो गया था.